नई दिल्ली: आजकल सीधे बाल करने का जैसे फैशन चल रहा है. हर एक महिला और लड़कियां यही चाहती हैं के उनके बाल एकदम स्ट्रेट दिखे. इसके लिए अब आप पैसे खर्च कर Rebonding का रास्ता भी अपनाते है. रिबाउंडिंग कराने के बाद आपके बाल एकदम स्ट्रीट और खूबसूरत हो जाते हैं जिससे आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं आप महंगी महंगी रिबॉन्डिंग ना करवा कर अपने बाल पूरी तरह से घर में ही कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर सीधे कर सकते हैं. इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने बाल घर में ही बिल्कुल सीधे कर सकते हैं और रिबॉन्डिंग जैसा लुक अपने बालों में पा सकते हैं.
ऐसे करें बाल स्ट्रेट
• सबसे पहले आपको एक स्प्रे वाली बोतल लेनी होगी. अब उसमें दूध डाल लें. इस दूध में दो चम्मच शहद मिला लें.
• अब बोतल में पड़े दूध और शहद को अच्छी तरह से हिला कर मिक्स कर लें.
ऐसे करें ये नुस्खा इस्तेमाल
• सबसे पहले अपने बालों को आप अच्छी तरह से शैंपू से धो लें.
• उसके बाद आप अपने बालों को अच्छी तरह से सुखा लें.
• अब अपने बालों में वही स्प्रे लगाएं जो दूध और शहद में मिलाकर बनाया था.
• लगभग 30 मिनट तक इस स्प्रे को अपने बालों में लगा रहने दे.
• 30 मिनट बाद अपने बाल शैंपू से धो लें.
• इस घरेलू नुस्खे को कम-से-कम हफ्ते में दो बार अपनाएं और आप इसका रिजल्ट 2 से 3 महीने में देख पाएंगे. आपके बाल नेचुरल खुद-ब-खुद स्ट्रीट होते दिख जाएंगे. आपको बता दें आप शहद को खाली भी यूज कर सकते हैं, क्योंकि अगर आप शायद अपने स्कैल्प पर लगाएंगे तो इससे आपके बालों में होने वाली समस्या जैसे कि डैंड्रफ, रूखापन सब गायब हो जाएगा.