जैसा की आप सभी लोग जानते है की अगर आप सड़को पर अपने वाहन के जरिए सफर करते है तो ऐसे में आपको सड़क के नियमों का पालन तो करना ही होगा. ऐेसे में बहुत सी बार देखा गया हैै की लोग जल्दी में ही कभी कबार सड़क के नियमों को तोड़ देते है. जिसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान चुकाना पड़ता हैै अपने चालान के लिए उन्हें हजारों रूपये देने पड़ते है. बड़े शहरों में सड़क के नियमों का उल्लघन ना हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल किया जाता है. जिसके जरिए से पुलिस यातायात पर अपनी नजर को कायम रखती है. ऐसे में अगर आपका चालान कट गया है तो आपको बतादें की आप इसे अपने मोबाइल फोन पर भी घर बैठे हुए देख सकते है. आइए जानते है की आपको कैसे करना होगा घर पर बैठे हुए अपने चालान का भूगतान.
चालान को ना रखें पेंडिंग
आपकेा बतादें की अगर आपका चालान हो गया है. तो ऐसे में आपको उसे कभी भी पेंडिंग नही रखना चाहिए. क्योंकि अगर आप अपने चालान को ज्यादा दिन के लिए पेंडिंग रखते है तो ऐसे में ये आपके लिए एक परेशानी की वजह बन सकता है. पहले आप ये जानलीजिए की आप किस तरह से अपने चालान को भर सकते है.
ये रहे स्टेप्स
चालान का भूगतान करने के लिए आपने सबसे पहले इस echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
जिसके बाद आपने इसमें दिए गए आॅनलाइन Check Online Service के विकल्प को चुनना होगा. जिसके बाद आपने ड्रॉप.डाउन मेनू में दिए गए Check Challan Status के विकल्प को चुनना होगा. इसके बाद यहां पर आपसे एक कैप्चा मांगा जाएगा. जिसकों आपने भरना होगा. इसके बाद आपके पास एक Get Details का विकल्प आएगा. इसके बाद आपके पास अपना चालान भरने का विकल्प आ जाएगा. जिसके बाद से आप पेमेंट मोड को सेलेक्ट करके अपना चालान भर सकते है.