नई दिल्ली : युवाओं में आजकल बुलेट को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है. ऐसे में इंडियन ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन में एक से एक बढ़कर धाकड़ लुक वाली बुलेट आपको मिल जाएगी. जिसका इंजन एकदम तगड़ा और धांसू होगा.
बता दें इन दिनों रॉयल एनफील्ड बुलेट की डिमांड भी काफी बढ़ती हुई देखी जा रही है. इसी बीच अब आप Royal Enfield Bullet 350 Black Gold को आसान फाइनेंस प्लान के जरिए केवल 25 हजार की कीमत में घर ले जा सकते है. इस बुलेट को देख के ही युवा इसके फैन है. वहीं इसमें मिलने वाला इंजन एकदम फर्राटेदार है. इसके अलावा इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो इसमें आपको एक से बढ़कर एक शानदार और डिजिटल फीचर्स मिलेंगे. आइए जानते है पूरी डिटेल इस बुलेट की.
Royal Enfield Bullet 350 Black Gold Details
सबसे पहले इसके लुक की अगर बात करें तो इसमें आपको एकदम रॉयल और रेट्रो लुक मिल रहा है. वहीं इसमें मौजूद फीचर्स आपको एक से एक शानदार मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, इमरजेंसी ब्रेक जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है.
Royal Enfield Bullet 350 Black Gold Price
कीमत के मामले में Royal Enfield Bullet 350 Black Gold Bike आपको ऑटो बाजार में शो रूम पर मिलेगी 2,15,801 रुपये की कीमत से शुरू. वहीं इसके ऑन रोड होने के बाद 2,44,680 रुपये इसकी कीमत हो जायेगी. लेकिन अगर आप इसको पूरे पैसे देकर नहीं लेना चाहते तो इसका भी जुगाड़ है. आप यह बाइक खरीद सकते है फाइनेंस प्लान पर. तो आइए जानते इसपर दिया जा रहा फाइनेंस प्लान.
Royal Enfield Bullet 350 Black Gold Finance Plan
अगर आप रॉयल एनफील्ड की Royal Enfield Bullet 350 Black Gold फाइनेंस पर लेंगे तो आपको इस बाइक पर हर महीने किस्त देनी है. जो की 7,058 रुपये की मंथली ईएमआई होगी. लेकिन उससे पहले आपको इसकी खरीदने के लिए बैंक से 2,19,680 रुपये का लोन लेना है. यह लोन आपको 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर मिलेगा. जिसकी अवधि पूरे 3 वर्ष की होगी. लोन ओके ओके के बाद आपको 25 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करनी है. उसके बाद यह बुलेट आपकी हो जाएगी.
Royal Enfield Bullet 350 Gold Edition Engine
इंजन के ममलने में इस Royal Enfield Bullet 350 Black Gold में आपको एयर-ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित 4 स्ट्रोक इंजन दिया जाना तय है. इसका इंजन सिंगल सिलेंडर वाला इंजन है जो 349 सीसी का इंजन है. जो की 6100 आरपीएम पर 20.4 पीएस की अधिकतम पावर और 4000 आरपीएम पर 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा.