Honda Activa: बात करेंगे आज की इस ख़बर में एक ऐसे स्कूटर की जिसको आप लोग पहले से ही जानते है. ये स्कूटर इतना फेमस है कि हर कोई इसे ही लेना पसंद करता है. तो आइए बताते है इस स्कूटर के बारे में, जो एक जानी मानी कंपनी का है. हम बात कर रहें है Honda के एक्टिवा की, जो कि सबसे फेमस और सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले स्कूटर है.
आपको बता दें मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर होंडा एक्टिवा की होती है, इसीलिए कंपनी एक के बाद एक लगातार नई नई स्कूटर लॉन्च करती जा रही है. लोग हमेशा ज्यादातर होंडा का ही स्कूटर लेना पसंद करते है.
अगर आप भी Honda Activa लेने का प्लान कर रहें है, तो इस खबर में हम ले आएं है आपके लिए बेहतरीन ऑफर जिसके तहत आप अब इस एक्टिवा स्कूटर को बहुत ही कम दामों पर भी खरीद सकते हैं. अब ये स्कूटर आपको सेकेंड हैंड भी मिल रहा है वो भी एक अच्छी कंडीशन में.
Honda Activa की कीमत
अगर इस होंडा एक्टिवा स्कूटर की कीमत की बात करें तो इंडियन मार्केट में इस होंडा एक्टिवा स्कूटर की कीमत लगभग 70 हजार रुपए से लेकर 80 हजार रुपये के बीच तक है, लेकिन अगर आप चाहें तो अब इसको कम कीमत पर भी इस स्कूटर को अपना बना सकते हैं. इसके पुराने मॉडल के ऑफर हम आपको नीचे इस खबर में बताने वाले है.
OLX वेबसाइट पर पहला ऑफर
होंडा का पहला ऑफर olx ऑनलाइन वेबसाइट पर दिया गया है. यहां इसका 2014 मॉडल लिस्ट किया गया है. ये स्कूटर काफी अच्छी कंडीशन में दिख रहा है. ये स्कूटर आपको दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड मिलने वाला है. यहां इसकी कीमत 21,570 रुपये में रखी गई है.
अगला ऑफर Quikr पर
होंडा एक्टिवा (Honda Activa) का दूसरा ऑफर QUIKR वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. जो की 2016 मॉडल है. यहां स्कूटर काफी अच्छी कंडीशन में लिस्ट किया गया है. ये स्कूटर आपको दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड मिलने वाला है. यहां इसकी कीमत 27,000 रुपये में रखी गई है.