Kedarnath Yatra: केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए भारी तादाद में लोग यहां पर आते है. आपको बतादें, कि केवल भारत से ही नही बल्कि दुनिया भर से यहां पर लोग दर्शन के लिए आते है. ऐसे में पहाड़ों पर स्थित होने के कारण से श्रद्धालुओं को यहां पर कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ जाता है. जिसके लिए यहां पर पहले कोई ज्यादा सुविधांए उपलब्ध् नही थी. अब ऐसे में सरकार ने इस तरफ एक बेहतरीन कदम उठा लिया है. आपको बतादें, कि श्रद्धालुओं की इन परेशानियों का हल निकालने के लिए अब केदाघाटी में एक चिकित्सालय का निर्माध कार्य जल्द ही शुरू किया जानें वाला है. जिससे कि आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की स्वास्थय संबंधी दिक्क्तों का सामना ना करना पड़े.
बताया जा रहा है, कि केदारघाटी के अंदर जिस अस्पताल का निर्माण होने जा रहा है. उसकी लागत और बजट तकरीबन 25 करोड़ रूपये तक का बताया जा रहा है. साथ ही में रिपोर्ट से ये हासिल हुआ है, कि इस अस्पताल के अंदर तकरीनब 50 से अधिक बैड की सुविधा भी लोगों के लिए मौजुद रहने वाली है. इसके साथ ही में लोगों के बेहतरीन ईलाज के लिए आधुनिक सुविधांए भी अस्पताल के अंदर मौजुद रहेंगी. इस अस्पताल के निर्माण् के लिए जिस जमीन को चुना गया है, वह तकरीबन 2.24 हेक्टेयर में बताई जा रही है. साथ ही में ये जगह गुप्तकाशी के 4 किमी आगे की तरफ गौरीकुंड हाईवे पर नाला में स्थित बताई जा रही है. जहां पर जल्द ही अस्पताल का निर्माण शुरू होने वाला है. आपको बतादें, कि इस अस्पताल के बनने से ना केव ल पर्यटकों, यात्रियों और श्रद्धालुओं को अस्पताल की सुविधा मिल सकेगी. लेकिन इस अस्पताल से वहां रह रहे लोगों को भी अच्छी सुविधा मिल सकेगी.
साल 2013 से अब मिलेगी श्रद्धालुओं को स्वास्थय संबंधी सुविधांए
आपको बतादें, कि साल 2013 में केदारनाथ के अंदर भारी आपदा का सामना करना पड़ा था. जिसमें बहतु नुकसान झेलना पड़ था और साथ ही में स्वास्थय संबंधी सेवाओं में भी काफी कटौती आई थी. अब ऐसे में तकरीबन 10 सालों के बाद से यहां पर स्वास्थय संबंधी काफी सारी सुविधा यहां पर मौजुद नही थी. जिससे यहां पर अब जा कर के अच्छी सुुविधांए लोगों के लिए उपलब्ध कराई जानें वाली है.