नई दिल्ली, Lips Care Tips: ऐसे कई लोग हैं जिनके लिप्स देखने में थोड़े कल और अजीब से लगते हैं. और इसी के साथ-साथ लिप्स के आसपास का एरिया भी थोड़ा कालेपन से घिरा होता है. अब ऐसे में वह इसे ठीक करने के लिए तमाम तरह के महंगे महंगे प्रोडक्ट बाजार में जो मिल रहे हैं. उसे उपयोग करते हैं. लेकिन इस खबर में हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक और टिप्स बताने वाले हैं. जिससे आप नेचरली अपने लिप्स पिंक कर सकते है. और साथ ही साथ होठों के पास वाले एरिया को भी चमकदार बना सकते हैं.
इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं. कुछ घरेलू नुस्खे जिसे अपनाकर आप अपने लिप्स को नेचुरली पिंक के साथ-साथ अपने होठों के पास वाले एरिया को भी. चमकदार बनाकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं. आईए जानते हैं वह कौनसे घरेलू नुस्खे हैं. जो आपके लिप्स को हल्का गुलाबी करने में मदद करेंगे. और आपकी लिप्स के पास वाली एरिया की रंगत को भी गोरा करेंगे.
• एलेवेरो
Alovera का इस्तेमाल आप अपने फेस पर तो जरूर करते होंगे. लेकिन अगर आपके लिप्स थोड़े काले हैं. और लिप्स के आसपास का एरिया काले धब्बों से भरा हुआ है. तो आप रात को एलोवेरा लगाकर सो जाए. और सुबह उठकर अपना मुंह धो ले. इससे आपके लिप्स हल्के गुलाबी हो जाएंगे. आप इस नुस्खे को रोज अप्लाई कर सकते हैं. इस नुस्खे के कोई साइड इफेक्ट नहीं है.
• पपीता मास्क
पपीते में विटामिन के गुण मौजूद होते हैं. अगर आप पपीते का मास्क बनाकर अपने लिप्स के आसपास के एरिया पर अप्लाई करेंगे तो. आपके लिप्स के एरिया के पास हो रहे काले धब्बे गायब हो जाएंगे. इसके लिए आपको कच्चे पपीते का गुदा लेना होगा. इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट बनाना होगा. अब आपका मास्क बनकर तैयार है. और इस पपीते की मास्क को आप 15 मिनट तक लगा सकते हैं. इसके बाद अपने मुंह को धो लें.
• शहद का इस्तेमाल
शहद खाने के जिस तरह से कई सारे फायदे हैं. इस तरह से अगर आप अपने लिप्स के आसपास वाले एरिया पर शहद लगा लें. इसमें आप कुछ बूंदें गुलाब जल मिला कर इसे लगाएं. तो यह आपकी रंगत को गोरा करने के साथ-साथ. आपके दाग धब्बे भी दूर कर देगा. इस नुस्खे को आप लगभग 15 से 20 मिनट तक अपने स्क्रीन एरिया पर लगा लें. और इसके बाद अपने मुंह को धो लें.
• दही
जिस तरह से दही हमारे पेट के लिए फायदेमंद होता है. इसी तरह से दही हमारी स्क्रीन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. दूध से बना यह प्रोडक्ट आपकी स्किन को सभी पोषण देने में सक्षम रहता है. जो एक शरीर को चाहिए होता है. इसी तरह से अगर आप दही को गुलाब जल में मिलकर लगाएंगे. तो आपके दाग धब्बे दूर हो जाएंगे.