आपको बतादें की आपका बढ़ता हुआ वजन आपके लिए कई बिमारियों को आगमन देने जैसा हो सकता है ऐेसे में बहुत से लोग इस मोटापे को घटाने के लिए एक्सरसाइज, डाइट और ना जानेें क्या क्या करते है. तो अगर आप भी तेजी से अपने वजन को घटाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाली है जिसमें हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी ही टिप्स और फूड डाइट के बारें में जिसकी मदद से आपका वजन आसानी से घट सकता है. तो चलिए जानते है इन फूड आइटम्स के बारेें में जिनकी मदद से घट सकता है आपका वजन.
ओटस की खिचड़ी
आपकेा बतादें की अगर आप अपने वजन को कम करना चाहते है तो इसके लिए जरूरी है की आप अपनी डाइट में ओटस की खिचड़ी को जरूर याामिल करलें बतादेें की ये आपको स्वाद में भी काफी पसंद आ सकता है. इसके साथ ही इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर और प्रोटिन पाया जाता है. इसके पोषक तत्व आपके शरीर के लिए काफी बेहतर हो सकते है इसके साथ ही आपको बतादें की इसमें आप अपनी मनपसंद की सब्जियां भी डाल सकते है.
कुटटू की खिचड़ी
ये एक ऐसी डिश है जिसकों खाने से आपका पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहता है. इसे आप अपनी पेट लाॅस डाइट में शामिल कर सकते है. क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में पोष्टिक तत्व पाए जाते है जो की आपकेा हेल्दी रहने में मदद करते है.
मसूर दाल की खिचड़ी
बताया जाता है की ये खिचड़ी आपके स्वास्थय के लिए बेहद फायदेमंद होती है. इसमें आप सफेद चावलों के स्थान पर ब्राउन राइस का उपयोग कर सकते है. इसके साथ ही घी का तड़का लगाकर के इसके स्वाद को भी बढ़ाया जा सकता है. इसमें काफी कम कैलोरी पाई जाती है जिसकी मदद से आप आसानी से वेट को घटा सकते है.