नई दिल्ली : दिमाग हमारे शरीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है. अगर आपका दिमाग सही से विकास नहीं करेगा, सही से काम नहीं करेगा, तो आपकी पूरी बॉडी सही से कोई भी काम करने के लिए सक्षम नहीं रहेगी. तो ऐसे में बहुत जरूरी है कि आपका दिमाग का विकास होता है और आपका दिमाग मेंटली फिट रहे. दिमाग को फिट रखने के लिए आपको कुछ एक्सरसाइज और कुछ ऐसे फूड अपनी डाइट में शामिल करने होंगे, जिसके जरिए आपका दिमाग तेजी से कम करें. तो अगर आप भी अपनी मेमोरी को शार्प बनाना चाहते हैं तो शामिल करें यह सभी फूड्स अपनी डाइट में.
फिश
अगर आप नॉन वेजिटेरियन है तो दिमाग को तेजी से काम करवाने के लिए फिश का सेवन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. आप सैल्मन, मैकेरल और सार्डिन फिश अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं जो आपको भरपूर मात्रा में प्रोटीन ओमेगा 3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में प्राप्त करवाइए. ब्रेन हेल्थ के लिए फिश एक बहुत ही अच्छा फूड माना जाता है. तो अगर आप हैं नॉन वेजिटेरियन तो इसका सेवन शार्प मेमोरी के लिए जरूर करें.
नट्स और सीड्स
Antioxidant, Vitamin E, Omega 3 Fatty Ac आदि जैसे सभी पोषण तत्व नट्स और सीड्स में पाए जाते हैं. ऐसे में अगर आप रोजाना अपनी डाइट में बादाम काजू अखरोट पिस्ता चिया सीड और अलसी बीज आदि शामिल कर लेंगे तो इसका सेवन आपकी मेमोरी को तेज करने का काम करेगा.
हरी ताज़ी सब्जी
विटामिन मिनरल भरपूर मात्रा में हरी सब्जियों में पाया जाता है. हरी सब्जियां न केवल हमारी सेहत के लिए लाभकारी होती है, बल्कि पलक ब्रोकली आदि जैसी हरी पत्तेदार सब्जियां आपके दिमाग का भी विकास करने में सक्षम होती है.
अनाज
अनाज का सेवन हमारे आहार में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है इससे न केवल आपका शारीरिक विकास होता है बल्कि मेंटली विकास भी होता है. अगर आप अपनी डाइट में साबुत अनाज जैसे कि ब्राउन राइस, ब्रेड और अनाज से बनी हुई चीजों का इस्तेमाल अपनी डाइट में करेंगे, तो इसके सेवन से आपका दिमाग तेजी से काम करेगा और आपकी मेमोरी शार्प होगी.