Feng Shui For Plants: आपको बतादें, कि चाइनीज वास्तु शास्त्र को फेंगशुई के नाम से जाना जाता है. बतादें, कि चाइनीज वास्तु शास्त्र को फेंगशुई के कुछ ऐसे नियम है, जिन्हें अगर आप अपने घर में अप्लाई करते है, तो इससे आपको कई सारे बेहतरीन फायदे मिल सकते है. वहीं अगर आप इन नियमों पर पूरी तरह से खरे उतरते है, तो आपके घर के सुखों में वृद्धि होती है. साथ ही साथ समृद्धि भी काफी हद तक बढ़ जाती है. आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा फेंगशुई में बताए कुछ ऐसे पौधों के बारें में डीटेल्स में बतानें के लिए जा रहे है. जिन्हें अगर आप अपने घर में लगाते है, तो आपको काफी फायदे मिल सकते है. तो आइए जानते है, कि ये कौनसे पौधें है, जिन्हें आप अपने घर में लगाकर के सुख और समृद्धि में इजाफा हो सकता है.
बांस का पौधा
फेंगशुई के नियमों के मुताबिक ये बताया जाता है, कि अगर कोई अपने घर में बांस का पौधा लगाता है. तो इससे आपको काफी सारे बेहतरीन फायदे मिल सकते है. जिसमें बांस का पौधा आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर के सकारात्मकता लेकर के आता है. इसके साथ ही इस पौधे के लिए कुछ विशेष दिशांए भी है. बतादें, कि बांस के पौधे के लिए सबसे बेहतरीन दिशा पूर्व और दक्षिण पूर्व की मानी गई है.
मनी प्लांट का पौधा
आपको बतादें, कि मनी प्लांट को घर में लगाना भी काफी बेहतर माना जाता है. जिसमें कि इसे अगर आप दक्षिण पूर्व दिशा में लगाते है, तो आपको काफी ज्यादा धन के लाभ होते है. मनी प्लांट से आपके घर में सकारात्मकता आती है. वहीं अगर इसे घर में लगाने से ये पौधा बड़ा और फैलता चला जाता है, तो इसे काफी ज्यादा शुभ माना गया है.
लिली प्लांट
घर के माहौल को अच्छा और खुशहाल रखनें के लिए आप अपने घर में लिली प्लांट लगा सकते है. जिससे कि आपको काफी फायदा मिल सकता है.