Hair Care Tips: हर महिला चाहती है, कि उनके बाल लंबे काले और घने हो. लेकिन आज कल के लाइफस्टाइल को देखते हुए, लंबे बाल सिर्फ एक चाहत बनकर रह गए है. लोगों को खान पान और लाइफस्टाइल इतना ज्यादा बदल चुका है, कि उनके बालों और त्वचा दोनों में ही अब उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही जिन भी लोगों के लंबे बाल है, वे भी अब व्यस्त जीवनशैली के चलते अपने बालों की केयर सही रूप से नही कर पाते है. ऐसे में आज के इस ब्लॉग में हम आपको बतानें के लिए जा रहे है कुछ ऐसे उपायों के बारें में जिनकी मदद से आप अपने बालों को लंबा और घना बना सकते है. तो आइए जानते है.
डैंड्रफ के लिए करें ये उपाय
अगर आपके स्कैल्प में डैंड्रफ काफी ज्यादा जम चुका है, साथ ही आपकी स्कैल्प से हर वक्त खुश्की झड़ती है. तो ऐसे में आपको अपने स्कैल्प में नारियल तेल की मालिश जरूर करनी चाहिए. आपको बतादें, कि नारियल तेल से आपका डैंड्रफ काफी जल्दी ही खत्म हो जाता है. साथ ही आपके बालों में शाइन आ जाती है.
हेयरफॉल रोकने के लिए करें ये उपाय
हेयरफॉल आज के समय में बेहद कॉमन होती जा रही है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि लोगों का लाइफस्टाइल, खान पान और इसके साथ ही हवा के अंदर बढ़ता हुआ प्रदुषण हमारी स्किन और बालों दोनों को ही बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है. ऐसे में आप इसे रोकने के लिए मेथी का उपाय कर सकते है. जिसमें आपको मेथी को रात भर भिगोनें कर रखना है, और साथ ही में सुबह उठकर के इस मेथी का एक मोटा पेस्ट तैयार कर लेना है. पेस्ट को आप अपने बालों मं अप्लाई कर लें. एक घंटे के बाद से इस पेस्ट को अपने बालों से धो लें.