आपको बतादें की अधिक तापमान में या फिर लगातार ड्राइविंग करने की वजह से आपकी कार बेहद जल्द ही गर्म हो जाती है. जिसकी वजह से कार में बैठे हुए लोगों को भी परेशानी हो सकती है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी टिप्स के बारें में जिनकी मदद से आपकी कार रहेगी लंबे समय के लिए बेहतर, तो चलिए जानते है.
इंजन को दे आराम
आपको बतादें की अगर आप लगातार कार को ड्राइव कर रहे है तो इससे आपकी कार का इंजन जल्द से गर्म हो जाता है. इसके लिए जरूरी है की आप अपनी कार को सड़क के किनारे कहीं छाव देखकर खड़ी कर दें. क्योंकि अगर आपकी कार का इंजन गर्म हो रहा है तो ये आपकी कार के नुकसानदायक है. जिसमें ब्लास्ट तक होने के चांस है.
रेडिएटर कैप को कभी ना हटांए
गेज की मदद से कूलेंट का तापमान मापा जाता है. अगर आपकी कार को इंजन गर्म हो जाता है तो इससे आपकी कार का कूलेंट भी गर्म हो जाएगा. ऐसे में जब भी आप ढक्कन को हटाते है तो इससे दबाव के कारण नुकसान होने के काफी चांस होते है. ऐसे में सलाह दी जाती है की आप इंजन को तभी खोले जब आपकी कार का इंजन ठंडा हो जाए.
कूलेेंट से हो रहा है रिसाव
आपको बतादें की अगर आपके कूलेंट से पानी बहता है या रिसाव होते है तो जितना जल्द हो सके इसे मैकेनिक के पास लेकर जाएं क्योंकि इससे आपकी कार को भारी नुकसान होने के चांस है.
कार से आवाज आने पर करें चेक
बतादें की चलाते वक्त अगर आपकी कार से किसी भी तरीके की कोई आवाज आती है तो इसे चेक करें इसका मतलब होता है की इंजन पर काफी दबाव पड़ रहा है जिससे ब्रेक सिस्टम भी सही से काम नही कर पाता. ऐसे में एक बार जरूर मैकेनिक को दिखांए.