Car Maintenance Tips: जब भी कोई न्यू कार खरीद कर के अपने घर पर लेकर के आते है. तो हमारी गाड़ी पर एक अनोखी सी चमक होती है. जिसको हम चाहते है, कि ऐसी ही चमक हमारी गाड़ी पर सालों साल के लिए बरकरार रहे. लेकिन, बहुत सी बार कार की टाइम से सर्विसिंग ना करानें की वजह से या फिर कार का प्रोपर ध्यान ना रखनें की वजह से आपकी कार की चमक चली जाती हैै. इसके साथ ही आपकी कार काफी ज्यादा पुरानी लगनें लग जाती है. आज यहां आपको कुछ ऐसी ही टिप्स के बारें में हम बतानें के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपनी कार की चमक को वापस लेकर के आ सकते है और साथ ही ये चमक हमेशा के लिए बरकरार भी रह सकेगी. तो चलिए आपको बता देते है.
छाव में ही करें हमेशा गाड़ी को पार्क
जब भी आप अपनी गाड़ी को कही लेकर के जाते है, तो कई बार अपनी कार को आप कड़ी धूप में ही खड़ा कर देते है. ऐसे में आपकी गाड़ी का रंग और उसकी चमक दोनों ही खराब होने लग जाती है. जिसके लिए जरूरी है, कि आप अपनी गाड़ी की चमक को बरकरार रखनें के लिए हमेशा उसे छाव में ही पार्क करें. जिससे की गाड़ी की चमक पर कोई भी प्रभाव ना आए.
कवर का इस्तेाल जरूर करें
जब आप अपनी गाड़ी को इस्तेमाल नही करते है, तो इसको कवर करके ही रखना चाहिए. कई बार तेज धूप और तुफान की स्थिति होने की वजह से गाड़ी को नुकसान पहुंच सकता है. वहीं आस पास में चलते वालें वाहनों से भी कई स्क्रैच लगनें का खतरा होता है. जिससे बचानें के लिए आपको हमेशा कवर कर के ही अपनी गाड़ी को रखना चाहिए.
गाड़ी की करा सकते है लेमिनेशन
अगर आप चाहते है, कि आपकी गाड़ी पर किसी भी तरीके का कोई निसान या फिर कोई डेंट ना आनें पांए. तो इसके लिए जरूरी है, कि आप अपनी गाड़ी को किसी अच्छे से सर्विस सेंटर पर ले जाकर के इसको लेमिनेट करा लें. जिससे भारी बरसात, तेज धूप या फिर तूफान में भी आपकी गाड़ी की बाॅडी सुरक्षित बनी रहेगी.