ऑटो सेक्टर में एडवांस फीचर्स में काफी ज्यादा तेजी को दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में आपको जरूरत है की आप अपनी कार को समय के साथ अपग्रेड करें. अपनी गाड़ी में कुछ ऐसी एक्सेसरीज को ऐड कराएं जिससे आपका ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतरीन हो सके. आज यहां हम आपको ऐसी ही चार एक्सेसरीज के बारें में बताने जा रहे है. जिससे आपको ड्राइविंग एक्सपीरियंस पूरे तरीके से बदल सकता है. तो चलिए जानते है.
वेंटिलेटेड सीट
ऐसा अक्सर देखा गया है की आपकी गाड़ी में एसी होने के बावजुद भी आपकी पीठ की तरफ आपको पसीने आने लगते है. ऐसे में जरूरी है की आपको अपनी गाड़ी में वेंटिलेटेड सीट को एड कराना चाहिए. जिससे की ठंडी हवांओ का एहसास हो सके. इसकी मदद से आपको गाड़ी में गर्मी का एहसास नही होगा.
हेड अप डिस्प्ले
आपको बतादें की बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए ये बेहद जरूरी है की आपका ध्यान रास्तों पर हो. ऐसे में अपनी गाड़ी में आपको हेड अप डिस्प्ले को जरूर लगवांए जिससे की आपका ध्यान इंस्ट्रूमेंटल कंसोल पर ना जाए. गाड़ी की स्पीड, फ्यूल मीटर नजर आने से आपके दुर्घटना के चांस कम हो जाते है.
डैश कैमरा
ये एक कैमरा है जिसे लोग अपनी गाड़ी के डैश बोर्ड पर लगवाते है. आपको बतादें की इस कैमरे का असल काम ये है की जब भी आपके साथ गाड़ी में कोई दुर्घटना या फिर एक्सीडेंट हो जाए तो इस डैश कैमरा की मदद से दुर्घटना की असल वजह का पता चल जाता है. ऐसे में जब आप किसी रास्ते से जाते है और आपकी गाड़ी किसी की गाड़ी से टकरा जाए तो आप आसानी से इस कैमरा की मदद से ये जान सकेगें की गलती किसने की है.
वायरलेस चार्जर
आपको बतादें की ये एक ऐसा फीचर है जिससे की आप अपने फोन को गाड़ी में किसी वायर के बिना ही चार्ज कर सकते है. आपको केवल अपनी कार में वायरलेस चार्जिंग प्लेट को रखना होगा और आपका फोन आसानी से चार्ज हो जाएगा.