अगर आपके पास एक कार है तो आपकी ये जिम्मेदारी बनती है की आप अपनी कार को साफ सुथरी रखें. कार का इंटीरियर साफ रहना चाहिए. आपकेा बतादें की आज के समय में लोग ज्यादातर लेदर सीट को खरीदना पंसद करते है और अपनी कार में लेदर सीट लगवाते है. ऐसे में इन सीटों केा साफ रखना थोड़ा सा मुश्किल होता है. आज के आर्टिकल के दौरान हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी ही टिप्स के बारें में जिनकी मदद से आप अपनी गाड़ी की लेदर सीटों केा साफ रख सकेगें. तो चलिए जानते है इनके बारें में.
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
बतादें की अपनी कार को साफ रखनें के लिए आपके इन चीजों की जरूरत होगी. लेदर क्लीनर, पानी, माइक्रोफाइबर और वैक्यूम क्लीनर या फिर दूथ ब्रश की जरूरत होगी.
सीटों केा वैक्यूम क्लीनर की मदद से करें साफ
बतादें की आपको सबसे पहले इन सीटों को वैक्यूम क्लीनर की मदद से साफ करना होगा. जिसकी मदद से आपके सीट पर लगे हुइ छोटी मोटी गंदगी वैक्यूम की मदद से साफ हो जाती है. इसके साथ ही तंग जगहों से गंदगी केा निकालने के लिए आप ब्रश अटैचमेंट का भी इस्तेमाल कर सकते है.
लेदर क्लीनर का करें इस्तेमाल
अपनी पूरी सीट पर इस क्लीनर को लगाने से पहले इसे थोड़े से हिस्सें पर प्रयोग करें. जिससे इस बात का पता लग सके की इससे आपकी कार के चमड़े को कोई नुकसान तो नही पहुंच रहा. इसके साथ ही आपकेा बतादें की इसके लिए आपको नाॅर्मल क्लीनर का इस्तेमाल करने से भी बचना चाहिए.
सफाई करें
क्लीनर में घोलकर एक माइक्रोफाइकर से सीटों को साफ करें दाग धब्बों वाली जगहों पर साफ करें. हल्के हाथ से सफाई करें. ध्यान रखें की आप लेदर को साफ करते हुए उसे ना खरोचें.
लेदर कंडीशनर को लगांए
एक बार पुरी तरह से सीटों की साफ सफाई हो जाने के बाद और सीटों के सुख जाने के बाद आपको अपनी लेदर की सीटों पर लेदर कंडीशनर को जरूर लगांए.