Skin Care Tips: सर्दियों के समय में आपकी स्किन पर काफी दिक्कतें हो जाती है. जिसमें स्किन ड्राई और रूखी हो जाती है. इसके साथ ही लाइफस्टाइल और खान पान के चलते भी लोगों की त्वचा पर परेशानियां हो जाती है. स्किन को बेहतरीन बनानें के लिए जरूरी है कि आप अपने लाइफस्टाइल को बेहतर करें. इसके साथ ही खान पान को भी पोषक तत्वों से भरपूर रखें. आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा कुछ ऐसे ही फेस मास्क के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. जिनकी मदद से आप अपनी स्किन को बेहतर बना सकते है. हम बात कर रहे है अनानास की मदद से बने फेस मास्क के बारें में.
पपीता और अनानास से बना फेस मास्क
सर्दियों के मौसम में चेहरे पर निखार लाने के लिए करें ये बेहतरीन उपाय. इसमें आपकेा एक पपीता लेना है, उसका एक अच्छा पेस्ट आपको तैयार करना है. जिसमें आपकेा अनानास का पेस्ट मिलाना है. वहीं आप इसमें थोड़ा सा जोजोबा तेल भी मिला सकते है. इसकी मदद से आपके चेहरे पर अच्छा निखार देखनें को मिल सकता है.
अनानास, ग्रीन टी और शहद का मास्क
इस उपाय में आपको थोड़ी ग्रीन टी लेनी होगी. जिसमें आपको शहद को अच्छे से मिक्स करना है. इसके बाद इसमें अनानास का पेस्ट मिलाना होगा. थोड़ी देर के लिए इस पूरे पेस्ट को अपने फेस पर अच्छे से अप्लाई कर लें. 10 मिनट के बाद इसे धो लें.
अनानास, दूध और मुल्तानी मिटटी
अनानास के पेस्ट में दूध और थोड़ी सी मुल्तानी मिटटी को मिक्स कर लें. इसके बाद इसमें थोड़ा सा पानी मिलाना है. जिसके बाद इस पेस्ट को अपने फेस पर अच्छे से अप्लाई कर लें. 10 से 15 मिनट बाद इस पेस्ट को अपने फेस पर से धो लें.