एक सेहतमंद जीवन के लिए जरूरी है हैल्दी पेट की अगर आपको भी बदहजमी या फिर पेट खराब होने की समस्या है तो इसका मतलब है की आपका पेट अनहैल्दी है.आपको बतादें की आपका अनहैल्दी लाइफस्टाइल आपके पेट की सबसे बड़ी समस्या है जिससे आपको अपाचन और बदहजमी जैसी पेट की दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है. आपके बैठने का तरीका, आपका क्या खाते है और साथ ही आप अपने खानें का कितना चबाते है इन सभी बातों का असर आपके पेट पर पड़ता है. पाचन की प्रक्रिया आपके मुंह से शुरू होकर कोलन तक जाती है.कई लोग खाना खाने में बहुत जल्दी करते है खानें के साथ् ही अन्य कामों में लगे रहते है जिसका सबसे बुरा प्रभाव आपके पेट पर होता है ऐसे में जरूरी हे की आप अपने पाचन तंत्र को सही बनाए रखें. आज हम आपको बताएंगे कैसे आप जान सकते है की आपका पेट ठीक है के नही.
एसिड रिफ्लक्स ये एक ऐसी समस्या है जिससे बहुत से लोग परेशान रहते है इस पेट की परेशानी में एसिड आपके पेट से आपके मुंह में आ जाता है. जिसे एसिडिटी कहते है. अगर ऐसा बार बार होता है तो ये एक सकेंत है की आपके पेट की हालत ठीक नही है.
ब्लोटिंग की समस्या ये एक ऐसी परेशानी है जो खाने के बाद होती है. इसमें आपके पेट में गैस की दिक्क्त होने लगती है. ये भी एक सकेंत है की आपका पेट अनहैल्दी है.
पेट में दर्द बाहर का खाना आपके पेट की हालत का खराब कर सकता है. क्योंकि उस खानें में बहुत तरीकें के केमिकल्स को मिक्स किया जाता है जिससे आपके पेट की हालत बिगड़ सकती है.
ऐसे में जरूरी है की आप सोच समझ के ही खाएं और प्रोसेस्ड फूड को कम ही खाएं.इसके साथ् ही अपने खानें को अच्छे से चबाएं जिससे आपको खाने को आसानी से डाइजेस्ट का पाएं.