अतीक के जाने के बाद भी दफ्तर से खौफनाक मंजर नजर आया।खून के धब्बे कई दास्ता कर रहे बया

2d310bf4 f721 4093 96e1 6506066aeaea

माफिया अतीक अहमद मारा गया, लेकिन उसके अपराधों के खूनी सबूत अभी भी मौजूद हैं. प्रयागराज की पुलिस आज अतीक अहमद के दफ्तर पहुंची तो सीढ़ियों से छत तक खून के छीटें मिले. पुलिस को खून से सना चाकू मिला है. खून से सना दुपट्टा मिला है. पुलिस ने जो कुछ देखा वो सनसनीखेज और हैरान कर देने वाला था.

माफिया अतीक अहमद के दफ्तर में खून के धब्बे और एक चाकू मिला है. प्रयागराज के चकिया स्थित अतीक अहमद के दफ्तर में पहुंची पुलिस उस वक्त हैरान रह गई, जब जगह-जगह खून के धब्बे देखने को मिले. मौके पर एक चाकू भी पड़ा हुआ था. अभी साफ नहीं हो पाया है कि यह खून किसका है. सीढ़ियों और कपड़ों पर खून के धब्बे मिले हैं.पुलिस ने जो कुछ देखा वो सनसनीखेज और हैरान कर देने वाला था. पुलिस जांच कर रही है.

अतीक के चकिया स्थित इस दफ्तर पर 2017 में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाया था. इसके बाद से दफ्तर वीरान हो गया था, लेकिन यहीं से अतीक अपने गैंग को चला रहा था. उमेश पाल की हत्या के पास पुलिस ने इसी दफ्तर में छापेमारी करके 72 लाख रुपये कैश के साथ 10 असलहे, 112 कारतूस और छह मोबाइल बरामद किया था.

दरअसल, पुलिस ने उमेश पाल की रेकी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें अतीक अहमद का मुंशी और ड्राइवर शामिल थे. इनकी ही निशानदेही पर पुलिस ने दफ्तर से लाखों रुपये और हथियारों का जखीरा बरामद किया था. अब आज पुलिस को यहां पर जगह-जगह खून के धब्बे और एक चाकू मिला था. 

58 दिन बाद भी शाइस्ता फरार।

वहीं उमेश पाल हत्याकांड के 58 दिन बाद एड़ी-चोटी का जोर लगाने के बाद भी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का अता-पता नहीं है. उसे धरती निगल गई या आसमान खा गया? कुछ नहीं मालूम…. यूपी पुलिस जानती है कि आंख मिचौली के इस खेल में शाइस्ता अकेली नहीं. उसके साथ उसके मददगार हैं. उसके सिर पर मददगारों के हाथ हैं.

अपने मददगारों के बूते ही शाइस्ता परवीन अब तक बचती चली जा रही है, लेकिन वो मदददार कौन हैं? यूपी पुलिस के लिए उन मददगारों तक पहुंचना अब सबसे जरूरी हो गया है. सवाल उठ रहा है कि क्या अतीक से जुडा कोई सफेदपोश नेता है, जो शाइस्ता की भी मदद कर रहा? एक बिल्डर पर भी पुलिस की नजर है, जो अतीक का मददगार रहा है?

शाइस्ता परवीन पता बदल रही है. पहचान बदल रही है. भेष बदल रही है. इस वक्त नकाब उसका सबसे बड़ा मददगार है, जिसकी आड़ में वो पुलिस की आंख में धूल झोंक रही है. मजेदार बात देखिए कि पुलिस को पहले अतीक के अपराध वाले नेटवर्क से सामना करना पड़ता था. अब उसे मददगारों के नेटवर्क से जूझना पड़ रहा है.

एक शाइस्ता, अनगिनत साजिश।

सारी यूपी पुलिस शाइस्ता के पीछे पड़ी है। उनके सभी मोबाइल नंबर बंद हैं। उसने अभी तक किसी से संपर्क नहीं किया है । उसने किसी रिश्तेदार से भी संपर्क नहीं किया है। उन्होंने अपने वकील से भी संपर्क नहीं किया है।
उसने अतीक को जानने वाले किसी से भी बात नहीं की है। शाइस्ता को गिरफ्तार करना यूपी एसटीएफ के लिए बड़ी चुनौती है।

शाइस्ता के लिए यूपी पुलिस ने पूरा जाल बिछा रखा है। कई शहरों में शाइस्ता के मूवमेंट पर एक साथ नजर रखी जा रही है. शातिर शाइस्ता अपना ठिकाना बदलती रहती है। पुलिस के पहुंचने से पहले नकाबपोश शाइस्ता घटनास्थल से निकल जाती है। शाइस्ता के परिजनों के फोन पर नजर रखी जा रही है।
हालांकि अतीक-अशरफ की हत्या के बाद इस गिरोह से जुड़े तमाम लोग मौके से गायब होने की फिराक में हैं. सभी ने अपने फोन बंद कर दिए हैं और पुलिस के लिए शाइस्ता से बात करना मुश्किल हो रहा है. शाइस्ता की आज़ादी यूपी पुलिस को बहुत परेशान करती है। उसकी चिंता हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती जाती है।

शाइस्ता जिंदा हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर बात की जाए तो जिस तरीके से अतीक के खुफिया और डराने वाले अंदाज को देखा जाता था तो ये कहना बहुत मुश्किल हैं की शाइस्ता कहा हैं। फिलहाल अतीक के दफ्तर से पुलिस को जो खून के धब्बे और दुपट्टा मिला हैं। उससे ये अंदाज भी लगाया जा सकता है कि क्या ऐसा तो नहीं कि अति के कुछ खास लोगों ने ही शाइस्ता का मर्डर कर दिया है और शाइस्ता की मौत हो गई हो इन सभी बातों को अभी सिर्फ विचार में लाया गया है। इससे पुख्ता प्रमाण नहीं है। पर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कह पाना बहुत मुश्किल है शाइस्ता आखिर कहां हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top