अतीक अहमद का हुआ अंत। कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया!!

42cd9772 5e58 46e1 8935 fa0e677e9ecd

अतीक अहमद… एक माफिया जो 40 साल तक जुर्म की दुनिया को पालता पोषता रहा, जो देश की संवैधानिक प्रक्रिया और इसके नीति निर्माताओं में 6 बार शामिल तो हुआ, लेकिन कभी संविधान और कानून का सम्मान नहीं कर पाया. जिसने डर के राज को ही सच समझ लिया, त्रासदी है कि वही अतीक अहमद उस समय अपने भाई के साथ ही जान से हाथ धो बैठा, जब उसके हाथों में हथकड़ी थी और वह खुद कानून के शिकंजे में था. इससे बुरी मौत अतीक अहमद की क्या हो सकती थी वह खुद मासूम लोगों की जान लेता था उनके साथ गलत व्यवहार करता था। तीन लोग पत्रकार बनकर आए हो दोनों के ऊपर 18 फायरिंग कर दी इसमें दोनों भाई ढेर हो गए। किस्मत का करिश्मा तो देखिए ना पत्नी शामिल हुई न जीते जी बेटों को देख पाया।

यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है. अतीक के दोनों नाबालिग बेटों ने अपने पिता को अंतिम विदाई दी जिसके बाद उन्हें दफनाया गया. इस दौरान अशरफ की दोनों बेटियां भी वहां मौजूद थी

बता दें कि अतीक अहमद के बेटे असद को भी एनकाउंटर के बाद यहीं दफनाया गया था. अतीक के दोनों नाबालिग बेटों ने कब्रिस्तान पहुंचकर अपने पिता और चाचा को अंतिम विदाई दी. दोनों नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह में हैं.  

जिस एंबुलेंस से अतीक और अशरफ की बॉडी को कब्रिस्तान लाया गया था उसी एंबुलेंस में उसके दोनों बेटे भी वहां पहुंचे. वहीं अतीक के भाई अशरफ की दोनों बेटियां भी कब्रिस्तान पहुंची और आखिरी बार अपने पिता को देखा.लेकिन अतीक की पत्नी शाइस्ता अशरफ की पत्नी जैनब वहां नहीं पहुंची । अपने पतियों का आखरी दीदार भी दोनों पत्नियां नहीं कर सकी। अतीक की पत्नी शाइस्ता के ऊपर ₹500000 का इनाम भी घोषित है।
अतीक और अशरफ के जनाजे की नमाज में केवल करीबी रिश्तेदारों को ही शामिल होने की इजाजत दी गई थी. इस दौरान कब्रिस्तान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे

अतीक के सिर, गर्दन और छाती में मारी गई थी 8 गोलियां

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक हमले में 8 गोली अतीक अहमद को लगीं थी.  शूटआउट के दौरान उसके शरीर में कुल 8 गोलियां मिली थी. वहीं अशरफ को 5 गोलियां लगी थी. दोनों के शव पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिए गए थे. अतीक और अशरफ के शवों का पोस्टमार्टम चार डॉक्टरों के पैनल ने किया था. इस दौरान पूरे पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई थी. 

3 शूटरों ने चलाई थी 18 गोलियां

यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार की रात तीन हमलावरों ने हत्या कर दी. पत्रकार के भेष में आए तीन शूटरों ने प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर अतीक अहमद और उसके भाई को गोलियों से भून दिया. जिस वक्त यह हमला हुआ उस वक्त दोनों भाई मीडिया से बात कर रहे थे.

इस हमले के बाद हर तरफ गोलियों के खोके पड़े हुए थे और जमीन पर खून से लथपथ अतीक और अशरफ बेजान पड़े हुए थे. तीन की संख्या में आए शूटरों ने पुलिस की अभिरक्षा में अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ 18 गोलियां बरसाई. 

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की जिस पिस्टल से हत्या की गई है, उसकी डिटेल सामने आ चुकी है. यह पिस्टल भारत में पूरी तरह से बैन है. इसलिए अवैध तरीके से इसे तुर्की से भारत एक्सपोर्ट किया जाता है. इसकी कीमत 6 से लेकर 7 लाख रुपए तक होती है.

बता दें कि अतीक अहमद गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती जेल में कैद था. उसे उमेश पाल की किडनैपिंग के केस में उम्र कैद की सजा मिली थी. उत्तर प्रदेश पुलिस उसे हाल ही में दूसरी बार प्रयागराज लेकर आई थी. इस बार उससे उमेश पाल के कत्ल की पूछताछ के लिए उसे प्रयागराज लाया गया था.

सूत्रों के अनुसार, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की तरफ से हत्या की तहरीर दी जा सकती है.

जैनब फातिमा पति अशरफ और जेठ अतीक अहमद की पुलिस custody में हत्या का केस दर्ज करवा सकती है. अतीक के वकील एफआईआर को लेकर तहरीर शाहगंज थाने लेकर जाएंगे. इस घटना की एफआईआर पहले प्रयागराज पुलिस के द्वारा दर्ज कराई जाएगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top