अच्छे माइलेज के साथ कम कीमत में Honda की बाइक शो रूम से लाएं, जानें कीमत

Picsart 23 11 25 02 05 27 857

नई दिल्ली : भारतीय ऑटो बाजार में कई सारी बाइक मौजूद है. सभी बाइक अलग अलग ढंग से लोगों के दिलों में राज करती है. लेकिन अगर सबसे अधिक बिक्री करने वाली बाइक की जानकारी दे तो आपको बता दें हीरो की बाइक के बाद होंडा की Honda Shine काफी अच्छी बिक्री करती है.

इसी बीच अब होंडा ने अपनी पॉपुलैरिटी को देखते हुए और लगातार सेल्स में बढ़त को देख अपनी Honda Shine 125 सीसी बाइक लॉन्च कर दी है. इस बाइक की बिक्री शो रूम पर जमकर हो रही है. साथ ही इस बाइक को अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. इसमें अपको सभी फीचर्स एक से अधिक एक आधुनिक और न्यू मिलने वाले है. वहीं इसका इंजन भी एकदम धांसू और सॉलिड रहने वाला है. आइए जानते है इस बाइक की पूरे विस्तार से जानकारी.

इंजन की जानकारी

इंजन की अगर बात करें तो इसमें आपको 125 cc का सिंगल इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन आपको 700 RPM पर 7.9 KW पावर और 6000 RPM पर 11 NM टॉर्क जेनरेट होगा. साथ ही इस बाइक में अपको 5 स्पीड गयरबॉक्स मिलेगा. इसके अलावा इसमें माइलेज आपको 60 से 65 किलोमीटर तक का प्रदान होगा.

फीचर्स और कीमत जानिए

कीमत की जानकारी देने से पहले आपको इस बाइक में आपको मिलने वाले फीचर्स की जानकारी देते है. इसमें अपको यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल कंसोल, ऑफ़-ऑन बटन, AVS system, फ्युल गेज, USB मोबाइल चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी, स्टैंड इंडिकेटर, जैसे फीचर्स दिए गए है.

कीमत की अगर बात करें तो इसकी कीमत आपको होंडा के बाजार में 80 से 85 हज़ार में मिलने वाली है. यह कीमत इसकी शो रूम कीमत बताई जा रही है. वहीं ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और भी बढ़ जाती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top