हम सभी के जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते है. जो की सब एक समय का खेल है. बतादें की वक्त से ज्यादा ताकतवर इस पूरी दुनिया में कोई नही है. हम सब इस बात को बहुत हली अच्छे से जानते है की राजा को रंक और रंक को राजा बनने में ज्यादा समय नही लगता है आज हम यहां आपको बताएगें कुछ ऐसे संकेतो के बारे में जो भगवान हमारा अच्छा समय आने से पहले हमे देते है. तो चलिए जानते है इनके बारंे में.
ब्रह्म मुहूर्त में नींद का खुलना
आपको बतादें की जब आपका अच्छा समय निकट होता है तो आपकी नींद ब्रह्म मुहूर्त में खुलने लगती है. तो अगर आप भी आज कल 3 से लेकी 5 बजे के करीब उठ जाते है या फिर अचानक से आपकी नींद इस समय के दौरान खुल जाती है तो आप जानलिजिए की आपका अच्छा और बेहतर समय अब शुरू होने जा रहा है.
युं ही अचानक से खुश रहना
अगर आप भी अचानक से खुश होने लगे है और आपका मन करने लगा है हसने का तो समझ लिजिए की भगवान आपको अच्छे समय के आने का एक सकेंत दे रहे है. जिसका मतलब है की अब आपके जीवन में जल्दी ही खुशियां आने वाली है.
गौ माता का आना
आपको बतादें की अगर आपके घर में अचानक से रोज गौ माता आने लगी है और वे भोजन के लिए पुकार लगाती है तो ये एक बेहद शुभ सकेंत है. इसके साथ ही अगर आपके घर में कोई पशु या पक्षी अपना घोसलां बना रहे है तो ये भी एक शुभ सकेंत हो सकता है. इससे आपके जीवन में बड़े बदलाव आने की संभावना होती है.
सपनों में मंत्रो का सुनाई देना
आपको बतादें की अगर आपको अपने सपनों में मंत्रो की गुंज सुनाई दे रही है तो ये एक बहुत अच्छा सकेंत है. जिससे ये पता चलता है की जल्द ही आपका अच्छा समय शुरू होने जा रहा है. इसके साथ ही अगर सपनें में शंख या फिर घंटी की अवाज सुनाई देती है तो ये भी एक बेहतर सकेंत है.