आपकेा बतादें की त्योहारों का सीजन अब काफी नजदीक है. जहां पर मार्केट में गाड़ियों की डिमांड अब तेजी से बढ़ती हुई नजर आ रही है. इस डिमांड को देखते हुए देश की बड़ी कार बनाने वाला कंपनियां सितंबर में अपनी कुछ न्यू एसयूवी कारों को लाॅन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बतादें की इन नई कार कंपनियों में टाटा, महिंद्रा, और होंडा जैसी कंपनियों के नाम शामिल है. तो आइए जानते है इन कारों के बारें में.
टाटा नेक्साॅन फेसलिफट
आपको बतादें की टाटा कपंनी की इस कार का डिजाइन कर्व काॅन्सेप्ट से प्रभावित हो कर लिया गया है. अगर बात की जाएं इंजन की तो आपको बतादंे की इसमें आपकेा 1.2L लीटर का टर्बाे डीआई पेट्रोल इंजन आपको दिया जा रहा है जो की 125PS पीएस की पावर को जेनरेट कर सकता है. आपकेा बतादें की लाॅन्च होने वाली इस कार में आपको काफी एंडवास फीचर्स मिलने की संभावना है. जिसमें एक 360 डिग्री कैमरा, एक न्यू स्टीयरिंग व्हील, 10.25 इंच का टचस्क्रीन मिल सकते है.
होंडा एलिवेट
इस कार की कीमतों में मार्केट में अगले महीनें किया जाने वाला है. बतादें की भारतीय मार्केट में इस मिड साइज एसयूवी को बहुत पहले ही पेश कर दिया गया था. आपको बतादें की ये एक 5 सीटर एसयूवी कार है जो की होंडा सीटि माॅडल पर ही बेस्ड है. इसमें आपकेा एक 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है.
टोयोटा काॅम्पेक्ट एसयूवी
आपकेा बतादें की इस त्योहार के सीजन में मारूति कंपनी की हाल ही में लाॅन्च हुई गाड़ी का रीबैंज संस्करण को जल्द ही मार्केट में पेश किया जा सकता है. जिसमें कुछ बदलाव किए जाने की संभावना है. इस गाड़ी के फीचर्स लगभग सभी फ्रोंक्स गाड़ी पर बेस्ड होने वाले है.