आपको बतादें की अगर आप हाल ही में Honda Amaze होंडा अमेज या फिर Honda City होंडा सिटी को खरीदने की सोच रहे है तो आज ही इन गाड़ियों को खरीद लें नही तो आपको इन गाड़ियों के लिए चुकानी पड़ सकती है ज्यादा कीमतें. आपको बतादें की 31 मई के बाद से इन कारों की कीमतों में हो सकता है इजाफा. होंडा कार्स इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट कुणाल बहल ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया है की कंपनी पर बढ़ रहे दबाव के चलते उन्हें गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है. इसके अलावा बतादें की अलग अलग वेरिएंट के मुताबिक ही कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी.
अप्रैल में हुआ कीमतों में इजाफा?
आपको बतादें की पिछले महीनें में ही इन गाड़ियों की कीमतों में 12,000 हजार रूपये तक की बढ़ोतरी देखनें को मिली थी. जहां पर होंडा की अमेज कार की कीमत 6.99 लाख रूपये तक की हो गई थी. वहीं होंडा सिटी कार की कीमत 11.55 लाख रूपये तक की हो गई थी. बतादें की ये कार आपको स्ट्रांग.हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध कराई जा रही है. खबर है की सिटी हाइब्रिड की कीमतों में 1 जून से किसी भी तरीके का कोई बदलाव नही किया जाएगा. आपको बतादें की 6 जून से होंडा कंपनी ग्लोबल स्तर पर अपनी शुरूआत करने जा रही है. इन कीमतों में इजाफा कंपनी की इंडियन मार्केट में एलीवेट नाम की एसयूवी के आने की वजह से किया जा रहा है.
होंडा एलिवेट Honda Elevate
आपको बतादें की जापन की कार बनाने वाली कंपनी होंडा 6 जून को अपनी मिड.साइज एसयूवी होंडा एलिवेट को मार्केट में पेश करने जा रही है. जिसकी बहुत सी तस्वीरों को हाल ही में जारी भी किया गया है. कंपनी जल्द ही इस कार के बारें में जानकारी को साझा करेगी.