नई दिल्ली : मटर एक ऐसी सब्जी जिसका सेवन सेहत के लिए काफी फायदेमंद और लाभकारी माना जाता है. सर्दियों का मौसम है तो ऐसे में मटर आपको आसानी से कहीं भी मिल जाएगा. कुछ लोग अलग-अलग तरीके से अलग-अलग डिशेज बनाकर मटर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं की अगर यह लोग मटर खा लेंगे, तो आपको नुकसान हो सकते हैं. तो आइए जानते है वो कौनसे लोग है जिनको मटर का सेवन नहीं करना चाहिए.
गैस की प्रॉब्लम
अगर आपको भी समय-समय पर गैस की प्रॉब्लम होती है और एसिडिटी की समस्या रहती है. तो ऐसे में आप मटर का सेवन बिलकुल भी ना करें. अगर आप ऐसी स्थिति में भी मटर का सेवन करेंगे तो इससे गैस और एसिडिटी की प्रॉब्लम और बढ़ सकती है, जिसके कारण आपकी और तबियत बिगड़ सकती है.
किडनी पेशेंट
अगर आपके भी घर में कोई किडनी पेशेंट है, तो ऐसे में उसको मटर बिल्कुल भी ना दे. किडनी पेशेंट के लिए मटर काफी हानिकारक माना जाता है. तो ऐसे में किडनी पेशेंट को मटर से दूर रहना चाहिए.
यूरिक एसिड
हाई यूरिक एसिड वाली समस्या अगर आपके भी घर में किसी को है, तो ऐसे में मटर का सेवन बिलकुल न करें. मटर के सेवन से यह समस्या और परेशानी में तब्दील हो जाएगी.
घाव होगा गहरा
आपका भी किसी रिश्तेदारी या फिर सगे संबंधी के साथ कोई हादसा हुआ है और उसके कहीं गहरे घाव आए हैं. तो ऐसे में बेहद ध्यान रखें की मटर का सेवन उनको ना करवाएं. अगर आप ऐसी परेशानी में मटर का सेवन करवाएंगे, तो घाव में दर्द बढ़ जाएगा और घाव जल्दी ठीक भी नहीं होगा.
खून होगा पतला
कुछ लोग सर्दियों के मौसम में मटर का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं. यानी हर रोज मटर खाना पसंद करते हैं. तो मटर से थोड़ा परहेज करें क्योंकि अगर आप रोजाना अपने डाइट में मटर को शामिल कर रहे हैं तो इससे खून पतला होने की संभावना रहती है.