Skin Care Tips: अगर आपकी स्किन जल गई है और आप भी जली हुई स्किन के दाग से परेशान हैं तो परेशान होने की अब कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे आसान से घरेलू नुस्खे जिससे आपकी जली हुई स्किन को जल्द राहत मिलेगी.
अक्सर ऐसा होता है कि खाना बनाने की समय जैसे तेल की बूंदे या फिर किसी अन्य वजह से आपका हाथ या कोई और त्वचा जल जाती है, तो आप एकदम से घबरा जाते हैं कि हमारी स्किन जल गई और वह कुछ दिनों बाद में चलकर काली पड़ जाती है तो ऐसे में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे नुस्खे जिससे आपका हाथ जल जाने पर अगर यह नुस्खा आप आजमा लेंगे तो आपकी स्किन धब्बा नहीं छोड़ेगी और आपको होने वाली जलन से भी राहत मिल जायेगी.
यह तो आप सभी जानते हैं जैसे आपकी त्वचा जल जाती है तो सबसे पहले आप अपनी स्क्रीन पर एंटीसेप्टिक या कोई एंटीबैक्टीरियल क्रीम लगाते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो ये ना करें. अगर आप एंटीबैक्टीरियल या एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएंगे तो आपकी स्किन पूरी तरह से डैमेज हो जाएगी यानी की गल जाएगी. वह क्रीम लगाने से आपको आराम तो मिलेगा लेकिन जब आपकी जली हुई त्याचा ठीक होगा तो वह धब्बा छोड़ जाएगा और वहां से आपकी स्किन हट जाएगी.
अगर आपकी स्किन थोड़ी बहुत जल गई है तो आप कुछ घरेलू टिप्स अपनाकर ही उसे ठीक कर सकते हैं. आइए बताते हैं आपको वह घरेलू नुस्खे.
• तुलसी के पत्ते
अक्सर आपको त्वचा जलने पर जलन महसूस होने लगती है तो अगर आपकी स्किन जल गई है तो तुरंत उस पर तुलसी का पत्ता लगा दे इससे आप की जलन कम हो जाएगी और आपको राहत मिलेगी.
• नारियल तेल
त्वचा में जलन कम करने के लिए आप नारियल का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपकी जलन एकदम गायब हो जाएगी और अगर आपकी त्वचा थोड़ी-बहुत ही जली है तो इसे तुरंत अप्लाई करें.
• शहद
जब भी आपकी त्वचा जल जाए तो उस पर फोड़े निकलने लगते है तो ऐसी में आप शहद लगा लें, ऐसा करने से फोड़े नहीं निकलेंगे.
ऐसे और भी कई सारे नुस्खे हैं जिन्हें आप अपनी त्वचा पर लगाकर जले हुए पोषण पर होने वाली जलन और दाग धब्बों से बचा सकते हैं. आप आलू, एलोवेरा आदि जैसी घरेलू चीजों के भी नुस्खे अपनाकर इस जलन को दूर कर सकते हैं.