आज अक्षय तृतीया का त्योहार है, जिसे आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय तृतीया की तिथि एक अबूझ मुहूर्त है। नई शुरुआत और शुभ खरीदारी करने के लिए अक्षय तृतीया का विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर शुभ काम और नई शुरूआत करने पर अक्षय फल की प्राप्ति होती है। अक्षय तृतीया पर सोना और सोने से बने आभूषण की खरीदारी करना बेहत ही शुभ माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया त्योहार मनाया जाता है। अक्षय तृतीया का पर्व मांगलिक कार्यों को करने के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा आराधना करने का विधान होता है। अक्षय तृतीया के दिन बिना शुभ मुहूर्त देखे किसी भी तरह का शुभ कार्य, खरीदारी या पूजा-अनुष्ठान किया जा सकता है। आइए जानते हैं अक्षय तृतीया का महत्व, पूजा विधि और खरीदारी का शुभ मुहूर्त।
क्या हैं मूहर्त।
हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 09 मिनट से शुरू हो गया हैं। और 23 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। वहीं अगर अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 22 अप्रैल को 7 बजकर 05 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगा
अक्षय तृतीया क्यों होती है खास
अक्षय तृतीया का त्योहार साल के साढ़े तीन मुहूर्त में से एक होती है जिसे सबसे शुभ माना जाता है। इस तिथि पर सभी तरह के शुभ कार्य किए जा सकते हैं।
अक्षय तृतीया 2023 तिथि और पूजा शुभ मुहूर्त।
शुभ संयोग
इस बार अक्षय तृतीया का त्योहार बहुत ही खास मानी जा रही है। अक्षय तृतीया के दिन 6 तरह का महायोग रहेगा। आइए जानते हैं आज अक्षय तृतीया के दिन यह 6 महायोग कौन-कौन सा है।
अक्षय तृतीया के दिन आयुष्मान योग बन रहा है। यह योग 22 अप्रैल को सुबह 09 बजकर 26 मिनट तक रहेगा।
वहीं दूसरा योग अक्षय तृतीया के दिन सौभाग्य योग बनेगा। यह योग 22 अप्रैल 2023 को 9 बजकर 25 मिनट से शुरू होगा।
अक्षय तृतीया के दिन तीसरा शुभ योग त्रिपुष्कर योग सुबह 5 बजकर 49 मिनट पर लगेगा।
22 अप्रैल को चौथा योग रवि योग बनेगा।
अक्षय तृतीया के त्योहार के दिन पाचंवा और छठा योग सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी बन रहा है।
इस साल अक्षय तृतीया जिसे आखा तीज भी कहते हैं शनिवार, 22 अप्रैल 2023 को है। हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 09 मिनट से शुरू हो रही है और 23 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। वहीं अगर अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 22 अप्रैल को 7 बजकर 05 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगा।
अक्षय तृतीया 2023 और 6 तरह का शुभ संयोग।
इस बार अक्षय तृतीया का त्योहार बहुत ही खास मानी जा रही है। अक्षय तृतीया के दिन 6 तरह का महायोग रहेगा। आइए जानते हैं आज अक्षय तृतीया के दिन यह 6 महायोग कौन-कौन सा है।
अक्षय तृतीया के दिन आयुष्मान योग बन रहा है। यह योग 22 अप्रैल को सुबह 09 बजकर 26 मिनट तक रहेगा।
वहीं दूसरा योग अक्षय तृतीया के दिन सौभाग्य योग बनेगा। यह योग 22 अप्रैल 2023 को 9 बजकर 25 मिनट से शुरू होगा।
अक्षय तृतीया के दिन तीसरा शुभ योग त्रिपुष्कर योग सुबह 5 बजकर 49 मिनट पर लगेगा।
22 अप्रैल को चौथा योग रवि योग बनेगा।
अक्षय तृतीया के त्योहार के दिन पाचंवा और छठा योग सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी बन रहा है।
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त में सोना-चांदी की खरीदारी करने से इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि आज अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त।
अक्षय तृतीया पर दान का महत्व।
अक्षय तृतीया पर जितना शुभ खरीदारी का महत्व होता है उतना ही दान करने का भी महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि अभय तृतीया के दिन दान करने से अच्छे कर्मों की कभी क्षय नहीं होती है। अक्षय तृतीया के दिन अक्षय पुण्य हासिल करने के लिए आप इन चीजों का दान कर सकते हैं- जल, कुंभ, शक्कर, छाता, सत्तू, पंखा, जल से भरा हुआ घड़ा, शक्कर, गुड़, बर्फी, सफेद रंग के वस्त्र, नमक, शरबत, चावल और चांदी का दान कर सकते हैं।