Sunita Baby: जोरदार ठुमके और खुले बालों में अंगड़ाई लेते हुए सुनीता बेबी ने जमकर मदहोश कर देने वाला डांस किया है. यह डांस वीडियो कहीं और नहीं बल्कि यूट्यूब पर छाया हुआ है. वीडियो में सुनीता बेबी सासु तेरा लाडला हरियाणवी गाने पर जमकर नाच रही है.
इस वीडियो में धमाकेदार डांस स्टेप करके सेक्सी अदाओं के साथ, लाल सूट में सुनीता बेबी बहुत ही बेहतरीन एक्सप्रेशन के साथ देखें. एक-एक बीट पर नौकरी की अदाएं और बेस्ट फेस और बेहतरीन आई एक्सप्रेशन देकर लोगों का मन मोह लिया है सुनीता बेबी ने.
आए दिन वैसे तो सुनीता बेबी के कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं जो पब्लिक में धूम मचा देते हैं. पब्लिक उन्हें इतना प्यार देती है कि आप हर एक शो में सुनीता बेबी के भीड़ की मौजूदगी देख सकते हैं. लोग इतने बावले हो जाते हैं कि हजारों की नोट की वर्षा सुनीता बेबी पर झटपट देते हैं. आज के मौजूदा समय में अगर टॉप की लिस्ट में कोई डांसर आती है तो वह हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी है. उनका डांस इतना लाजवाब और कमल का होता है कि लोग सपना चौधरी को भी अब पीछे करते नजर आ रहे हैं और सुनीता को पसंद कर रहे हैं.





