आपको बतादें की आज सोने के रेट में बढ़ोतरी को दर्ज किया गया है. बतादें की इस समय सोने का भाव 61,300 रूपये से भी ऊपर जा पहुंचा है. बताया जा रहा है की मंगलवार यानि आज सोने का दाम 201 रूपये के साथ बढ़कर अब 61,370 रूपये तक का हो गया है. वहीं चांदी के भाव में 30 रूपये की छोटी गिरावट आई है जिसका रेट अब मार्केट में 77,285 रूपये का हो गया है.
बुलियन मार्केट में सोने के दाम में बहुत तेजी नजर आ रही है. आपको बतादें की अब सोने का दाम 61,300 रूपये से भी ऊपर के दाम पर कारोबार कर रहा है. दिन मंगलवार को सोने के दामों में 201 रूपये तक की बढ़ोतरी को नोटिस किया गया है जिसके बाद से सोने का दाम 61,370 रूपये तक जा पहुंचा है. इसके साथ ही आपकेा बतादें की चांदी 30 रूपये की गिरावट के साथ मार्केट में 77,285 के दाम के साथ कारोबार कर रही है.
ये था कल तक दाम
आपको बतादें की सोने का दाम कल तक 61,169 रूपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं आज सोने के भाव में 201 रूपये तक बढ़त को दर्ज किया गया है. जिसके बाद से अब सोने के दाम 61,370 रूपये तक का हो गया है. आपको बतादें की ज्यादा से ज्यादा ज्वैलरी 22 कैरेट गोल्ड से बनाई जाती है. अगर हम बात करें 22 कैरेट गोल्ड की तो इसका दाम अब 182 रूपये की बढ़त के साथ 56,214 रूपये तक का हो चला है. बतादें की ये रेट 8 मई तक 56,030 रूपये तक का था. वहीं अगर हम बात करें 23 कैरेट गोल्ड की तो इसके दाम भी 60,925 रूपये से आज 61,125 रूपये तक का हो गया है.