आपको बतादें की आरसीटीसी आपके लिए लेकर के आया है एक बेहतरीन प्लान. इसके तहत आप बना सकते है एक विकेंड का प्लान. 29 सितंबर से लेकर के 2 अक्टूबर तक छुट्टी है. जिसके दौरान आप आराम से घूम सकते है बतादें की 2 अक्टूबर केा गांधी जयंती है 1 को रविवार है वहीं 30 को शनिवार और 29 सितंबर को शुक्रवार है जिसके चलते आप आसानी से अपने विकेंड का मजा ले सकते है.
पैकेज की अवधि 5 से 6 दिनों तक
ट्रैवल मोड इसमें फ्लाइट का होने वाला है. जिसमें की आपकेा मिल रहा है मौका गुलमार्ग, पहलगाम, श्रीनगर और सोनमार्ग घूमने का. सुविधाओं की अगर बात की जाए तो आपको बतादें की इस विकेंड ट्रीप के दौरान आपकेा आने जाने की फ्लाइट टिकट दी जा रही है. रूकने के लिए आपको होटल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जानंे वाली है. इसके साथ ही सुबह का नाश्ता और रात का डीनर आपकेा इस र्टिप के दौरान मिलेगा. इतना ही ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा का लाभ आप इस ट्रिप के दौरान उठा सकते है.
इतना लग सकता है शुल्क
तो अगर आप इस ट्रिप में अकेले घूमने जानें का प्लान कर रहे है तो आपको बतादें की इसमें आपकेा पूरा खर्च 48,790 रूपये तक का आ सकता है. वहीं दो लोगों के लिए ये खर्च 44,665 रूपये तक का आ सकता है. 3 लोग अगर इस ट्रिप पर जानें का प्लान करते है तो इसमें उनका खर्च 43,459 रूपये तक का आता है. बच्चो के लिए इस ट्रिप में अलग से शुल्क भरना होगा. जिसमें की बेड के साथ आपकेा खर्च करने होंगे 36,060 रूपये वहीं बिना बेड के आपकेा देने होगें 33,700 रूपये.
IRCTC ने इस ट्रिप के लिए शेयर किया है ट्वीट
आपकेा बतादें की इस ट्रिप के लिए आईआरसीटीसी ने अपनंे सोशल मीडिया हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया जिसमें इस यात्रा के लिए सभी जानकारियां उपलब्ध है.





