Hair Care Tips: सर्दियों में अक्सर देखनें को मिलता है, कि हमारे बाल काफी रूखे हो जाते है. जहां पर बालों की नमी पूरी तरह से गायब हो जाती है. दरअसल, शुष्क हवाओं के कारण से बालों के अंदर नमी गायब हो जाती है. ऐसे में आपके लुक पर इसका प्रभाव देखनें को मिलता है. अगर आप भी हाल ही में अपने रूखे बालों को ठीक करना चाहते है, तो ये ब्लाॅग खासतौर पर आपके लिए है. जहां पर हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जिन्हें इस्तेमाल करने से आप अपने इन रूखे और ड्राय बालों को ठीक कर सकते है. वहीं आपके बालों में फिर से नमी बरकरारा हो जाएगी. इन टिप्स की मदद से आपके बालों में शाइन और बाकी दिक्कतें ठीक हो सकती है. तो चलिए जानते है.
दही और अंडे का मास्क
आपको बतादें, कि अगर आपके बाल काफी ज्यादा ड्राय है तो इसके लिए आप अपने बालों में दही और अंडे का मास्क लगा सकते है. जिसमें आपको दही लेनी होगी इसके अंदर आप अंडे के सफेद पार्ट को निकालकर के डाल सकते है. जब आपका ये पेस्ट तैयार हो जाता है, तो आप इसे ब्रस की मदद से अपने बालों में अप्लाई कर लें. 20 से 30 मिनट लगाकर के आप अपने बालों को वाॅश कर सकते है. इसे सप्ताह में कम से कम दो बार अप्लाई करें. इससे आपके बालों में बहेतरीन शाइन आ जाएगी.
केला, नारियल तेल और शहद का मास्क
ड्राय बालों को सही करने के लिए आपको एक केला लेना होगा. जिसको आपने एक बाउल के अंदर अच्छे से मैश कर लेना है. इस केले को मैश करने के बाद से आप इसमें थोड़ा सा शहद मिला लें. इसके बाद इसके अंदर थोड़ा सा शहद मिलाकर के एक थिक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को आप अपने हेयर में अप्लाई करें. जिसके 20 मिनट बाद आप कोई भी शैम्पू लेकर के अपने बालों को वाॅश कर सकते है. इससे आपके बालों की ड्रायनैश आसानी से खत्म हो जाएगी.
अंडे और शहद का मास्क
अगर आप अपने बालों को अच्छा घना और सुंदर बनाना चाहते है, तो ये मास्क आपके काफी काम आ सकता है. जिसमें आपको अंडे और शहद को एक बाउल के अंदर मिक्स कर लेना है. इस मास्क को आप अपने बालों में अप्लाई करें और थोड़ी देर के लिए लगा रहना दें. थोड़ी ही देर बाद इसे वाॅश कर लें.