Air Pollution Causing Heart Attack: आज कल हार्ट अटैक के मामलों काफी तेजी से सामने आ रहे है. जहां पर कम उम्र के लोग भी अब हार्ट अटैक के शिकार बनते जा रहे है. ये भयंकर बीमारी आज कल के बदलते हुए लाइफस्टाइल के चलते देखी जा रही है. अक्सर इस बीमारी में लोगों के दिल में रक्त की सप्लाई रूक जाती है. जिसकी वजह से उन्हें अचानक से ही हार्ट अटैक आ जाता है. आज कल इन मामलों में बहुत ज्यादा बढोतरी देखनें को मिल रही हैै. ऐसे में जरूरी है इससे जुड़ी कुछ सावधानियों को जरूर ध्यान में रखा जाएं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस साल 2016 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक रिपोर्ट को जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है, कि करीबन 1.9 मीलियन लोगों की मृत्यू दिल की बीमारी से हुई थी. जहां पर आज के समय में बड़ी मात्रा में लोग दिल की बीमारी से जूझ रहे है. वहीं दिनों दिन ये खतरा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है.रिसर्च से ये भी सामने आया है, कि दिल की बीमारी के होने के बहुत से कारण हो सकते है. जैसे की गलत खान पान, एक्सरसाइज ना करना, धूम्रपान, शराब का सेवन और स्ट्रेस लेकिन, आपको बता दें कि इसका सबसे मुख्य कारण है, वायू प्रदूषण. जो की इन दिनों तेजी से फैल रहा है. जिसके कारण व्यक्ति को हार्ट स्ट्रोक पड़ सकता है.
वायू प्रदूषण कैसे कर रहा है प्रभावित
रिसर्च में इस बात की पुष्टि की गई है, कि वायू प्रदूषण के अंदर कुछ ऐसे हानिकारक पदार्थ पांए जाते है, जिसकी वजह से हमारें दिल में रक्त का संचालन रूक जाता है. जिससे हार्ट स्टोक पड़ सकता है. वायू प्रदूषण में पाए जानें वाले अत्यंत छोेटे कण भी हमारें दिल के लिए बेहद नुकसानदायक होते है. जिसकी वजह से हार्ट में ब्लड पंप होना रूक जाता है.
किन लोगों में बना हुआ है ज्यादा खतरा
आपकी जानकारी के लिए बता दें, आज के समय में ये वायू प्रदूषण सबके लिए ही एक खतरा बन गया है. लेकिन जाहिर तौर पर जो लोग पहले से ही किसी गंभीर बीमारी जैसे डाबीटिज, हाई ब्लड प्रेशर से जूझ रहे है. उनमें इस वायू प्रदूषण से होने वाले दिल की बीमारियों का खतरा काफी ज्यादा बढ़ गया है. साथ ही में जिन भी व्यक्तियों की उम्र 45 से अधिक है, उनके लिए भी इस वायू प्रदूषण से खतरा बना हुआ है.