आपको बतादें की नए स्टाॅक के आने से अब लखनउ मंे टमाटरों के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही आपको जानकारी दें दे की टमाटर की खुदरा कीमतें 180 रूपये प्रति किलो ग्राम से घटकर अब 100 से 120 रूपये प्रति किलो ग्राम तक की रह गई हैै. आपको बतादें की व्यापरियों की ओर से इस बात की जानकारी दी जा रही है की टमाटर की खुदरपा कीमतों में अभी और भी गिरावट आने के चांस है.
व्यापारियों ने जानकारी देते हुए बताया है की हिमाचल प्रदेश से जहां से उत्तर प्रदेश में टमाटर की सबसे ज्यादा सप्लाई की जाती है. वहां पर टमाटर की आपूर्ति अब 2000 मीट्रिक टन से लेकर के 26,000 मीट्रिक टन की हो गई है. ऐसे में सप्लाई में बढ़ोतरी और दामों में कटौती देखने केा मिल रही है. इस महीनें से लेकर के अक्टूबर के महीनें तक टमाटर की सप्लाई अच्छी खासी होने वाली है.
थोक विक्रेता ने जानकारी देते हुए बताया है की पिछले 5 दिनों में ही टमाटर के दामों में अच्छी खासी कमी देखनें को मिल रही है जहां पर टमाटर के दाम 180 रूपये किलो से गिरकर 80 से 100 रूपये तक के हो गए है.
महीनें के अंत में 60 तक होगा दाम
बताया जा रहा है की अगस्त के महीनें के अंत में टमाटर के दाम 60 रूपये प्रति किलो ग्राम तक के हो जाएगें. अब लोगों ने इसे मंहगी कीमतों में खरीदना बंद कर दिया है वहीं अब टमाटर की डिमांड में इजाफा देखने को मिल रहा है.





