18 फ़रवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जायेगा। पौराणिक कथाओं में शनि को महादेव का परम भक्त बताया गया है इसलिए इस दिन शिवलिंग पर कुछ विशेष चीजे चढ़ाने से शनि के प्रकोप से राहत मिलती है।
यह भगवान शिव का प्रमुख पर्व है। माघ फागुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। माना जाता है कि सृष्टि का प्रारम्भ इसी दिन से हुआ। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन सृष्टि का आरम्भ अग्निलिंग (जो महादेव का विशालकाय स्वरूप है) के उदय से हुआ। इसी दिन भगवान शिव का विवाह देवी पार्वती के साथ हुआ था.
महाशिवरात्रि के दिन शिव लिंग पर चढ़ाए ये चीज़े
दूध – भगवान शिव को दूध अतिप्रिय है इसलिए शिवलिंग पर दूध अर्पित करने से शनि के साढ़ेसाती का प्रभाव कम होता है।
दही – शिव लिंग पर दही चढ़ाने से सभी समस्याओं से निजात मिलता है।
गंगाजल – ताम्बे ले लौटे में जल लेकर उसमे थोड़ा गंगाजल मिलकर शिवलिंग पर जलभिषेक करे। इससे मनोकमना पूर्ण होती है व शनि का प्रभाव भी काम होता है।
शहद – शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से शनि और महादशा से होने वाली दुर्घटनाएं टल जाती है।
देशी घी – शिवलिंग पर देशी घी चढ़ाने से भी शनि का प्रभाव कम किया जा सकता है।
इसी के साथ ही शिवलिंग पर बेलपत्र , धतूरा और श्रीफल भी अर्पित करते है।