ममता बनर्जी ने लगाई आलू निर्यात पर रोक, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे व्यापारी, जानिए पूरी खबर

mamta1

पश्चिम बंगाल में आलू के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसकी वजह से बवाल मचने जैसे हालात सामने आ रहे है. बढ़ती कीमतों के कारण आलू के निर्यात पर पाबंदी लगा दी गई है इसके बाद से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल के आलू विक्रेता और व्यापारी आमने-सामने नजर आ रहे हैं.

आलू के दामों को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई थी अधिकारियों की बैठक

भारत के बहुत से इलाकों और राज्यों में आलू की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आलू के दामों में बढ़ोतरी का प्रभाव पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिल रहा है. पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री का पद संभाल रही ममता बनर्जी ने आलू के दामों को कम करने के लिए कोई कदम उठाने की बात अधिकारियों से एक बैठक की जो विशेष रूप से इसी मुद्दे पर हुई थी. अब व्यापारियों द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है कि दूसरे राज्य में रहने वाले विक्रेताओं को स्थानीय प्रशासन की तरफ से आलू बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण अब सूबे के आलू व्यापारीयों ने हड़ताल शुरू कर दी है.

mamta
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

प्रोग्रेसिव पोटैटो ट्रेडर्स एसोसिएशन ने घोषित की अनिश्चितकालीन हड़ताल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मंगलवार को बुलाई गई बैठक में अधिकारियों को आदेश दिया कि जब तक आलू के दाम काबू में ना आ जाए तब तक दूसरे राज्यों में आलू की आवाजाही को बंद किया जाए. मुख्यमंत्री के इस फैसले का विरोध करते हुए “प्रोग्रेसिव पोटैटो ट्रेडर्स एसोसिएशन” ने अनिश्चितकाल तक हड़ताल की घोषणा की थी. व्यापारियों द्वारा की गई इस घोषणा के बाद ममता बनर्जी को फिर से सूबे के अधिकारों के साथ एक बैठक करनी पड़ी.

mamta4
आलू के दामों में बढ़ोतरी का प्रभाव पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिल रहा

आने वाले कुछ समय में हो सकता है व्यापारी और सरकार के बीच टकराव

ममता बनर्जी के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सत्य निर्देश दिए गए हैं कि आलू के दूसरे राज्यों में निर्यात पर तब तक रोक लगाई जाती है जब तक इसकी कीमतें कम नहीं हो जाती. साथ ही आलू की सप्लाई को लेकर कोई भी परेशानी न होने की बात भी मुख्यमंत्री द्वारा कही गई है. हो सकता है कि आने वाले कुछ समय में सरकार और आलू व्यापारियों के बीच टकराव बढ़ जाए.

mamta3
.कोल्ड स्टोरेज से आलू को भी व्यापारियों की हड़ताल के कारण नहीं निकाला जा पा रहा बाहर

36 से ₹40 किलो तक बिक रहा आलू

कारोबारी द्वारा की जा रही हड़ताल के कारण हो सकता है कि पहले से आलू के बड़े हुए दामों में और बढ़ोतरी हो जाए. इस समय आलू के आकार और किस्म के हिसाब से उसके कीमत 36 से 40 रुपए किलो तक है. अधिकारियों पर पीपीटीए द्वारा लगाए गए आप के अनुसार पड़ोसी राज्यों में आलू के भेजे जा रहे ट्रैकों को गैरकानूनी तरीके से रोका जा रहा है.कोल्ड स्टोरेज से आलू को भी व्यापारियों की हड़ताल के कारण बाहर नहीं निकाला जा पा रहा है.

mamta2 1
“प्रोग्रेसिव पोटैटो ट्रेडर्स एसोसिएशन” ने अनिश्चितकाल तक हड़ताल की घोषणा की

हड़ताल का क्या है कारण

दरअसल इस पूरे मामले का कारण यह है कि बंगाल में छोटे आकार वाले आलू की मांग नहीं होती है जबकि पश्चिम बंगाल के पड़ोसी राज्यों में इसकी खपत होती है जिसके चलते बंगाल के व्यापारी छोटे आकार वाले आलुओं को पड़ोसी देश में जाकर बेचते हैं लेकिन ममता बनर्जी द्वारा लगाई गई आलू कि निर्यात की वजह से बंगाल के व्यापारी आलू नहीं भेज पा रहे हैं जिसके कारण वह सब अनिश्चितकाल की हड़ताल पर बैठे हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top