नई दिल्ली : नए-नए स्मार्टफोन जहां एक तरफ लॉन्च हो रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ इनकी कीमत भी काफी हाई है. ऐसे में हर कोई बजट न होने के कारण नया फोन नहीं खरीद पा रहा है. लेकिन अगर आप कम बजट में अच्छा धाकड़ बैटरी वाला सुंदर फोन लेना चाहते हैं तो लॉन्च हो चुका है itel का एक नया फोन. इस फोन का नाम है Itel P40 New Smartphone 2023
लुक और डिजाइन की बात करें तो वीवो और ओप्पो तक के फोन के लुक को मात देता हुआ यह फोन नजर आ रहा है. वहीं इस फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन काफी बेहतरीन दिए गए. इसमें मिलने वाली नॉन रिमूवल बैटरी एकदम लंबा बैकअप आपको देने वाली है. आप आप सोच रहे होंगे कि इतने बेहतरीन स्मार्टफोन की कीमत क्या होने वाली है. तो आपको बता दें आप इस फोन को मात्र 6,799 में अपना बना सकते हैं. जान लीजिए इसकी बाकी की खासियत.
Itel P40 New Smartphone 2023 Details
जी हां आप इस itel के फोन को मात्र ₹6,799 के खरीदकर अपना बना सकते है. इतनी कीमत में आपको इसमें 7GB स्टोरेज स्पेस मिलने वाला है. वहीं इस फोन की धाकड़ बैटरी अपको मिलेगी 6000mAH की, जो आपको तगड़ा बैटरी लाइफ देगी.
Itel P40 Smartphone के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस itel के Itel P40 Smartphone के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको एक बड़ी वाली फुल एचडी के साथ 6.6 इंच की HD+IPS Water Drop फुल स्क्रीन डिस्प्ले दी जा रही है, जो आपको गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलेगी. यह फोन एक वाटरप्रूफ है. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 Go एडिशन वाला ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा.
Itel P40 Smartphone की कैमरा क्वालिटी
Itel P40 Smartphone में आपको बेहतरीन फुल एचडी के साथ कैमरा क्वालिटी मिलने वाली है. इसमें आपको 13 megapixel का रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसमें 5 megapixel का फ्रंट कैमरा दिया है.