Tips To Remove Blackheads: आज कल के लाइफस्टाइल को देखते हुए लोगों को स्किन से जुड़ी कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसमें अधिकतर ये देखा गया है, कि हमारे चेहरे पर व्हाइटहेडस और ब्लैकहेडस की परेशानी भी होने लगती है. जो कि धूल, धूप, मिटटी और प्रदुषण के कारण ज्यादा होती है. इन व्हाइटहेडस से हमारी त्वचा खराब और खुदरी दिखाई देती है. जिसमें आपकी खूबसूरती कही दब कर रह जाती है. ऐसे में हर कोई चाहता है, कि उनकी त्वचा सुंदर और बेबी की तरह से मूलायम रहे. अगर आप भी अपने फेस पर से इन व्हाइटहेडस को हटाना चाहते है, तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए है. जिसमें हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. जिन्हें इस्तेमाल कर आप अपनी स्किन को बेहतरीन बना सकते है. तो चलिए जानते है.
क्यों होते है व्हाइटहेडस
आपको बतादें, कि जब आपके फेस पर आॅयल और गंदगी जमा होने लगती है. तो उससे आपके चेहरे पर ये व्हाइटहेडस होने लग जाते है. जिन्हें रीमूव करना बेहद मुश्किल होता है. तो चलिए जानते है कि कैसे आप इन्हें आसानी से घर पर बैठे ही रीमूव कर सकते है.
मूल्तानी मिट्टी का करें इस्तेमाल
अगर आपके चेहरे पर तेल और गंदगी जमा होती है, तो ऐसे में आपको मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक अपने चेहरे पर लगाना चाहिए. इसके लिए आप थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल को मिला कर के आप अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते है. जिसमें आप दही मिला कर के भी आप अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते है.
दही को कर सकते है अप्लाई
चेहरे पर ब्राइटनेस को बढ़ाने के लिए बहुत सी चीजें होती है. इसके अलावा दही का इस्तेमाल आप अपने चेहरे पर कर सकते है. जिसमें आप दही से अपने चेहरे पर मसाज कर सकते है. इससे आपके चेहरे पर मौजुद व्हाइटहेडस को आप आसानी से रीमूव कर सकते है. इसके अलावा आप दही और शहद का मास्क बनाकर के अपने चेहरे पर लगा सकते है. जिससे आपके चेहरे पर ब्राइटनेस आसानी से लाई जा सकती है.