पश्चिम बंगाल से एक बहुत ही दुखद और शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि TMC से संबंधित एक व्यक्ति तजेमुल ने बीच रोड पर एक महिला को बहुत बेरहमी से पिटा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला के साथ की जा रही मार पिटाई को साफ-साफ देखा जा सकता है.

भारतीय जनता पार्टी की नेता बताई जा रही है
पश्चिम बंगाल के विपक्ष ने ममता बनर्जी की सरकार को सवालों से घेर लिया है. विपक्ष ने महिला को भी सड़क पर पीटे जाने के मामले को लेकर ममता सरकार पर सवाल उठाए हैं. मिली हुई जानकारी के अनुसार पीड़िता को भारतीय जनता पार्टी में अल्पसंख्यक मोर्चे को संभालती है तथा भारतीय जनता पार्टी की एक नेता है. बीच सड़क पर महिला को बार-बार डंडों से मारा गया. वहां आसपास बहुत भीड़ जमा हो गई लेकिन सब जिंदा लाशों की तरह खड़े रहे और पूरी वारदात को होते हुए देखते रहे. वीडियो में यह सब साफ-साफ दिखाई दे रहा है. TMC के विपक्ष सीपीएम और बीजेपी नेताओं ने अपराधी का नाम तजेमुल होने का दावा किया है जो की TMC से संबंधित बताया जा रहा है.
अभी तक पिटाई का कारण पता नहीं चला

वायरल वीडियो में महिला के साथ एक पुरुष भी है और उसे पुरुष को भी पिटा जा रहा है. पुलिस ने इस घटना के मामले को दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी तक महिला और पुरुष की पिटाई करने का कारण सामने नहीं आया है पुलिस कारण पता लगाने का पूरा प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ टीएमसी भी इस मामले पर चुप्पी लगाए हुए हैं.
अपराधी खुद की इंसाफ सभा के द्वारा करता है इंसाफ
बीजेपी आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि इस वीडियो में जो आदमी बेरहमी से महिला को मारता हुआ दिख रहा है उसका नाम तजेमुल है. तजेमुल विधायक हमीदुर रहमान का खास है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि तजेमुल अपनी खुद की ‘इंसाफ सभा’ द्वारा इंसाफ करने के लिए मशहूर है. साथ ही यह भी कहा कि ममता बनर्जी की सरकार को शरिया अदालतों की सच्चाई को जानना चाहिए. यह कहते हुए उन्होंने ममता बनर्जी से सवाल करते हुए पूछा है क्या अब वह इस राक्षस को सजा देगी या शेख शाहजहां की तरह उसका बचाव करेंगी? वीडियो वायरल होने के बाद पूरा विपक्ष TMC को घेर कर खड़ा हो गया है.