Gold Price Today: त्योहारी सीजन के दौरान से ही सोने के दाम में बेहद बढ़ोतरी होती नजर आ रही है. जिसमें कि दाम 64 हजार के भी पार जाता दिख रहा है. दरअसल, त्योहारी सीजन के बाद से अब शादियों के सीजन के चलते सेाने की डिमांड में इजाफा हो चला है, जिससे अब दामों पर भी इसका असर देखनें को मिल रहा है. बतादें, कि इतने दिन से जो सोने में बढ़ोतरी होती देखी जा रही थी. उसमें आज कुछ गिरावट देखनें को मिल रही है. दरअसल, आज सोने का दाम कल के मुकाबले में कुछ हद तक सस्ता हुआ है. कल 24 कैरेट के गोल्ड की कीमत प्रति 10 ग्राम पर 64 हजार के पार पहुंच गई थी. जिसमें आज ये दाम प्रति 10 ग्राम के लिए 63,980 रूपये पर आ गया है. दूसरी तरफ चांदी के दामों की अगर हम बात करें, तो प्रति किलो के हिसाब से चांदी का दाम आज 79,200 रूपये तक का हो चुका है. आइए जानते है, आपके शहर में आखिर क्या है सोने का दाम.
राजधानी में क्या है आज सोने का भाव
देश की राजधानी में अगर हम बात करें, सोने के दामों की. तो आपको बतादें, कि अगर आप दिल्ली में सोना खरीदनें के लिए जाते है, तो आपको 24 कैरेट की कैटेगरी में 10 ग्राम गोल्ड के लिए 62,880 रूपये की कीमत चुकानी पड़ सकती है. इसके साथ ही में 22 कैरेट की श्रेणी में आपको प्रति 10 ग्राम के लिए 57,650 रूपये तक की कीमत चुकानी पड़ सकती है.
मुंबई में आज क्या है सोने का दाम
आर्थिक राजधानी में आज सोने का दाम कुछ इस प्रकार से है. यहां पर 22 कैरेट के गोल्ड में 10 ग्राम के लिए आपको 57,500 रूपये तक की कीमत अदा करनी पड़ सकती है. साथ ही 24 कैरेट में आपको यहां पर प्रति 10 ग्राम के लिए 62,730 रूपये तक की कीमत देनी पड़ सकती है.
चेन्न्ई में आज गोल्ड का प्राइस
तमिलनाडू की राजधानी चेन्न्ई में आज 22 कैरेट कैटेगरी में 10 ग्राम सोने की कीमत 58,650 रूपये पर ट्रेड कर रही है. जिसमें आज कल के मुकाबले में 50 रूपये की गिरावट देखनें को मिली है. 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमतें आज चेन्नई में 62,730 तक की हो चुकी है.
अहमदाबाद में आज सोने का भाव
देश के अन्य शहरों में बात करें अगर गुजरात के अहमदाबाद की. तो आपको बतादें, कि अहमदाबाद में आज 22 कैरेट की कैटेगरी में प्रति 10 ग्राम के लिए कीमतें 57,650 रूपये तक की हो चुकी है. 24 कैरेट की श्रेणी में आज प्रति 10 ग्राम के लिए कीमत 62,780 रूपये हो चुकी है.