Vegetables Price Hike: आपको बतादें कि इस समय देश के अंदर एक बार फिर से किसान आंदोलन शुरू हो चुका है. जिसके चलते पंजाब और हरियाणा के बाॅर्डर पर किसान इस समय मोर्चा निकाल रहे है. वहीं आज सरकार के साथ में किसानों की चैथी वार्ता होने के लिए जा रही है. ऐसे में राजधानी के अंदर सब्जियों और फलों की सप्लाई बेहद कम हो रही है. जिसके कारण से दिल्ली में रह रहे लोगों की परेशानी में इजाफा हो सकता है. बताया जा रहा है, कि आने वाले दिनों में दिल्ली के अंदर सब्जियों और फलों के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है.
अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए किसान पिछले 6 दिनों से आंदोलन कर रहे है. ऐसे में सब्जियों और फलों की सप्लाई बेहद कम हो चुकी है. जिसके कारण रिपोर्ट में ये बताया जा रहा है, कि आने वाले दिनों में सब्ज्यिों और फलों के दाम काफी ज्यादा महंगे हो सकते है. जिससे कि दिल्ली वालों की परेशानियां बढ़ सकती है. बताया जा रहा है हाल ही में चल रहे किसान आंदोलन के बाद से पिछले 15 दिनों के भीतर गाजर के दामों में 4 रूपये का इजाफा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही में बहुत सी अन्य सब्जियों के दामों में भी इन दिनों इजाफा देखनें को मिल रहा है.
हाल ही में किसान दिल्ली आंदोलन के मोर्चा लगा कर के बैठे है. इसके साथ ही में रिपोर्ट से ये पता चला है, कि आने वाले दिनों में किसान उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ट्रैक्टर रैली भी निकालने वाले है. वहीं आज सरकार और किसानों बीच में चैथी वार्ता का आयोजन किया जानें वाला है. किसान आंदोलन के चलते कई रास्तों को बंद कर दिया गया है. जहां पर इस समय शंभू बाॅर्डर पर ये आंदोलन जारी है. इसके साथ ही में आंदोलन के चलते दिल्ली और हरियाणा की पुलिस काफी सख्त हो चुकी है. जिससे कि राज्य में सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके.