Russia-Ukraine War: आपको बतादें, कि हाल ही में एक बार फिर से कीव पर रूसी सेना ने मिसाइल हमले को अंजाम दिया है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि रूस और यूक्रेन के इस युद्ध को चलते हुए तकरीबन 2 साल से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. जिसमें बहुत से लोगों को अपनी जान गवानी भी पड़ी है. वहीं पर इसके साथ ही में बड़ी संख्या में लोग इस युद्ध के चलते घायल भी हुए है. ऐसे में यूक्रेन की सेना की तरफ से कीव में हमले का दावा किया गया है. जिसमें ये बताया जा रहा है, कि रूसी सेना ने कीव के कई इलाकों में मिसाइल हमले को अंजाम दिया है.
वहीं आपको बतादें कि इस हमले के बाद से कीव के सैन्य प्रमुख सेरही पोपको ने जानकारी देते हुए बताया है, कि कैसे रूसी सेना ने कीव के क़ुछ इलाकों में बड़े हवाई हमले को अंजाम दिया है. जैसे ही इस हमले को अंजाम दिया गया वैसे ही कीव में वायु सेना को तैनात कर दिया गया है. अब ऐसे में रूसी सेना के इस हमले के बाद से ही कीव के सभी इलाकों में अलर्ट को जारी कर दिया गया है. जिससे कि लोग इन हवाई हमलों के शिकार ना होने पाए.
बतादें, कि पिछले दो सालों में कई बार रूस ने और यूक्रेन ने एक दूसरे पर बड़े हमले को अंजाम दिया है. जिसमें बहुत से लोग मारे भी गए है, इसके साथ ही बहुत से लोग घायल भी हुए है. ऐसे में इस युद्ध को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत से प्रयास किए गए है, परंतु इस युद्ध को लेकर के कोई समाधान नही निकल पा रहा है.