Sunita Baby Dance : आजकल आपने हरियाणवी डांसर के जलवे घाघरा चोली साड़ी और टाइट फिटिंग वाले सूट में ही देख होंगे, लेकिन इस बार हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी के डांस के धमाकेदार जलवे जींस टॉप में वायरल हो रहे हैं. वीडियो में सुनीता बेबी जींस टॉप पहनकर डीजे की धमक पर ऐसा धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दे रहे हैं कि उनकी अदाओं को देखकर सब लोग हैरान हो गए.
इस स्टाइल में उनका अंदाज सभी को काफी पसंद आ रहा है, इसलिए लोग इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ भी करते हुए दिख रहे हैं. काफी धमाकेदार ठुमके के साथ क्यूट एक्सप्रेशन देकर लोगों के दिलों को लूटने का काम सुनीता बेबी इस वीडियो में करती दिख रही है.
आपने भी इंटरनेट पर सुनीता बेबी के कई सारे टाइट फिटिंग वाले हॉट डांस वीडियो देखे होंगे. लेकिन अगर आपने यह वीडियो सुनीता बेबी का नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा. उनके स्टाइल और उनके एक्सप्रेशन को देख वीडियो लोग बार-बार देख रहे हैं.
अब तक सुनीता बेबी के इस जींस टॉप में मस्ती अंदाज वाली वीडियो को लोग 1.7 मिलियन दे चुके हैं. यहां तक वीडियो में कमेंट भी लोग जमकर कर रह है.