इंदौर (Indore) जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान (CM Jan Seva Abhiyan) का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिले में चिन्हित 68 सेवाओं के तहत शिविर लगाकर आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जा रहा है। जिले में गत 10 मई से प्रारंभ हुए इस अभियान के अंतर्गत 70 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है।
जन सेवा अभियान में जिले में लगभग एक लाख 10 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 77 हजार से अधिक आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस अभियान के अंतर्गत कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित नहीं रहे। आवेदनों को प्राप्त करने के लिए आगामी 31 मई तक निरंतर शिविर आयोजित किए जाए। शिविरों के अलावा कार्यालयों में भी आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं।
जिले में राजस्व विभाग द्वारा खसरा और खतोनी की प्रतिलिपियां प्राप्त करने के संबंध में मिले सभी 10 हजार 66 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। इसी तरह चालू नक्शे की प्रतिलिपियों की सभी 2 हजार 523 आवेदन स्वीकृत कर दिए गए हैं। अविवादित नामांतरण के 4 हजार 271, अविवादित बंटवारे के 144, सीमांकन के 341 आवेदनों का निराकरण किया गया है।