Sapna Chaudhary : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज किसी तारीफ की मोहताज नहीं रही है. सपना चौधरी आज एक ऐसा सितारा बनकर चमक रही है जिसकी चमक आप हर एक पार्टी और हर एक शो में देख लेंगे तो उस शो और पार्टी में चार चांद लग जाएंगे.
अब तो सपना चौधरी ने वह मुकाम हासिल कर लिया है कि वह अब बड़े-बड़े शो और हरियाणवी गाने की अलबम में भी दिखती है. बिग बॉस के बाद से सपना को बहुत सारा फेम और लोगों का ढेर सारा प्यार मिला.
सपना का हर एक डांस वीडियो अगर आप देखेंगे तो उनके हर एक स्टेप देख के आप भी नाचने पर मजबूर हो जाएंगे. ऐसा ही एक वीडियो सपना का आपको इस खबर में हम बताने वाले है. सपना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सपना टाइट सूट के अंदर ऐसे गोलियां चला रही है कि सबके दिलों पर बिजली गिर रही है.
वहीं इस डांस शो में आप देख सकते है कैसे सपना के चाहने वाले उनको टिकटिकी लगाकर देख रहे है.साथ ही साथ सपना के हर एक डांस मूव और उनकी अदाओं को अपने कैमरे तक में कैद करते दिख रहे है.
सपना इतना जबरदस्त डांस कर रही है कि उनके साथ साथ पूरी भीड़ भी उनके स्टेप के साथ नाचती नजर आ रही है. एक बार सपना का यह धमाकेदार डांस वीडियो आप भी देखें.