Vegetable Toner For Face: आज कल के लाइफस्टाइल के देखतें हुए ये बेहद जरूरी हो चुका है, की हम अपनी सेहत, बालों और त्वचा का खास ख्याल रखें. दिन भर काम, स्ट्रेस और पाॅल्यूशन के कारण से हमारी त्वचा काफी ज्यादा बेजान हो जाती है. जिसके लिए जरूरत होती है, एक बेहतरीन स्किन केयर की. स्किन केयर प्रोडक्टस में बहुत सी चीजों को शामिल किया जाता है. जिनमें से एक है स्किन टोनर. ज्यादातर लोग अपनी स्किन पर कैमिकल बेस्ड प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते है, जिससे की उनकी त्वचा काफी ज्यादा खराब भी हो जाती है. इसलिए जरूरी है, की आप अपनी त्वचा के लिए हमेशा नेचुरल चीजों का ही इस्तेमाल करें. आज आपको यहां हम आपकी चेहरे की त्वचा के लिए टोनर बनानें की कुछ टिप्स शेयर करने जा रहे है. कैसे आप घर में मौजुद सब्जियों की मदद से ही इस टोनर को बना सकती है. तो ये है कुछ टिप्स
चकुंदर की मदद से बनांए अपनी स्किन के लिए टोनर
इस टोनर केा बनाने के लिए आपको जरूरत होगी रोज वाॅटर की, एलोवेरा जेल और एक चकुंदर. जिसकी मदद से आपका ये टोनर बन कर के तैयार हो जाएगा. इसे बनानें के लिए स्प्रे बोटल के अंदर रोज वाॅटर को डालें, इसमें कसा हुआ चकुंदर डाल लें और इसके बाद ही आपको इसमें एलोवेरा जेल को मिक्स कर देना है. इसको इस्तेमाल करने से पहले आपने अपने फेस को अच्छे से साफ करना है. जिसके लिए आप क्लीजिंग मिल्क का भी यूज कर सकते है. इसके बाद से आपने इस टोनर को अपने चेहरे पर अच्छे से छिड़क लेना है.
खीरे से बनांए फेस टोनर
इसको बनानें के लिए आपको एक कसा हुआ खीरा, हल्दी, शहद और पुदीने की जरूरत होगी. जिसमें आपने एक से दो चम्मच पुदीने का रस लेना है, उसमें आपने कसा हुआ खीरा अच्छे से मिक्स कर लेना है. जिसके बाद आपने इसमें थोड़ी सी हल्दी मिक्स करनी है और इसके अंदर थोड़ा सा शहद भी डालना है. जिसके बाद से ये बिलकुल बन कर के तैयार हो जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें की टैनिंग को हटाने के लिए ये टोनर बेहद बेहतरीन साबित हो सकता है.
टमाटर से बना हुआ टोनर
अगर आपके चेहरे पर ओपन पोर्स की दिक्कतें है, तो इसके लिए ये टोनर काफी मददगार साबित हो सकता है, जिसमें आपको एक टमाटर को अच्छे से पीस कर के उसका एक पेस्ट बना लेना है. वहीं इस टमाटर में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाना है, लास्ट में आपने इसके अंदर शहद को मिक्स करना है. इसको रोजाना इस्तेमाल करने से आपकी ओपन पोर्स की दिक्कत खत्म हो जाएगी.