Komal Rangili: हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली की अदा हर कोई जानता और पहचानता है. उनके चाहने वाले बखूबी जानते हैं कि कोमल रंगीली के डांस में चले जाएं तो पूरा एंजॉय करके ही वापस आते हैं. हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली इस तरीके से हरियाणवी गाने पर अपने डांस स्टेप को पेश करती हैं कि लोगों का दिल झूम जाता है. आपने भी कई सारे हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली के हरियाणवी गाने वाले डांस जो देखे होंगे. लेकिन आज कोमल रंगीली का हरियाणवी डांस वीडियो नहीं बल्कि बॉलीवुड गाने पर डांस वीडियो वायरल हुआ है.
अबकी बार इस खबर में जिस कोमल रंगीली के डांस वीडियो के हम बात कर रहे हैं उसे वीडियो में कोमल रंगीली “एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे” गाने पर नाच रही है. गोरे गोरे बदन को दिखाकर कोमल रंगीली ने इस कदर स्टेज पर बिजली गिराई की बुजुर्गों का भी दिल जीत लिया.
उन्होंने अपनी सेक्सी कमर को हिला हिलाकर अपने गोरे बदन से सभी पब्लिक का दिल जीतने का इस वीडियो में काम किया है. पूरे स्टेज पर पूरी तरीके से समा बांधती हुई पब्लिक के सामने इस वीडियो में कोमल रंगीली आपको नजर आ जायेंगी. आप भी इस वीडियो को देख कोमल रंगीली की इस अदा के बारे में प्रतिक्रिया दें.