Israel-Hamas War: आपको बतादें, कि पिछले साल के 7 अक्टूबर से हमास और इजरायल के बीच में ये भीषण जंग जारी है. जिसमें बड़ी तादाद में लोग मारे जा चुके है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस युद्ध को रोकने के लिए प्रयास किए जा चुके है. परंतु इस युद्ध को रोकना अब सभी देशों के लिए लगभग नामुमकिन सा प्रतीत हो रहा है. जहां पर इजरायल के सिर पर हमास को खत्म करने का मानों खून का सवार हो चुका है. इजरायली सेना गाजा को अपने कंट्रोल में रखें हुए है. जहां पर हमास के लगभग सभी ठिकानों को इजरायली सेना ने तबाह कर दिया है. इस युद्ध में गाजा के अंदर मौजुद बहुत सी बड़ी इमारतें, स्कूल, काॅलेज और अस्पतालों को खात्मा हो चुका है. आपको बतादें, कि इस युद्ध को चलते हुए तकरीबन 100 दिनों से भी ज्यादा दिन हो चुके है. जिसमें अभी भी लगातार मौत का आकड़ा बढ़ता हुआ ही जा रहा है.
कितने लोगों की गई जान
हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से ये भी पता चला है, कि हमलो में इस समय बेहद बढ़ोतरी हुई है. जिससे कि घर एक घंटे के अंदर गाजा में दो लोगों की मौत हो रही है. जो लोग इस समय गाजा में जीवित है, वे भी नरक के समान अपना जीवन डर और भय के बीच में बिता रहे है. लोगों के मन में ये डर बैठ चुका है, कि आसमान से कभी भी उनकी मौत उनके सिर पर आकर के गिर सकती है. इजरायली सेना गाजा के अंदर जमीनी और हवाई तौर पर हमले कर रही है. जहां पर हमास ने भी इस युद्ध को रोकने के लिए इजरायल से बातचीत का प्रस्ताव रखा था. आपको बतादें, कि हमास के इस प्रस्ताव को ठुकराते हुए इजरायल की तरफ से ये संदेश जारी किया गया था, कि अब वे इस युद्ध को पूर्ण रूप से खत्म कर के ही चैन लेंगे. जिसमें कि इजरायल ने हमास के खात्मे को लेकर के ये बात कही थी. गाजा की आबाादी को लेकर के जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सवाल खड़े हुए उस समय ये बताया गया है, कि युद्ध के बाद से ही गाजा के अंदर मौजुद 2.3 मिलियन की आबादी काफी हद तक घट चुका है. जहां पर भारी मात्रा में लोग मारे जा चुके है. वहीं पर जो लोग जीवित है, वे गाजा को छोड़कर के जा चुके है. इसके साथ ही रिपोर्ट में ये भी बताया गया है, कि कैसे 1.9 लोग गाजा ये विस्थापित भी हो चुके है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि अभी तक गाजा के युद्ध में तकरीबन 6 हजार से भी ज्यादा बच्चों को अपनी जानें गवानी पड़ी है.