Benefits Of Music: हम में से कई लोगों को गाना गानें का बहुत पसंद होता है, जिसके साथ कई लोगों को अकेले में बैठ कर के म्यूजिक को सुनने से आराम मिलता है. वहीं कई बार चलते फिरते हम सभी गाने ही गाते रहते है. पर क्या आप जानते है, की म्यूजिक से आपकी मेंटल हेल्थ को भी काफी फायदे मिलते है. ये ना कवेल हमारें जीवन का एक टाइम पास और मनोरंजन पर ये हमारी सेहत से जुड़ा हुई एक दवाई भी है. अगर आप म्यूजिक के इन फायदों के बारें में नही पता है, तो जरूर जान लीजिए.
याद रखनें की शक्ति को देता है बढ़ावा
आपको जान कर के थोड़ी सी हैरानी होगी, की जब आप रोजाना कुछ वक्त के लिए म्यूजिक को सुनते है. तो इसका सीधा असर होता है, आपकी याद्दाश्त पर. कुछ समय की आपकी ये आदत आपके दिमाग को काफी चीजों को याद रखनें में आपकी मदद कर सकती है. म्यूजिक हमारे दिमाग के कुछ हिस्सों को एक्टिव कर हमारी याद रखनें की शक्ति को बढ़ा देता है. यहीं नही बहुत सी ऐसी बीमारी है, जिनकर ईलाज डाॅक्टर म्यूजिक की मदद से ही करते है.
एंग्जायटी को दूर करने में मददगार
अगर आप उन लोगों में से जिन्हें अपने जीवन में समय समय पर अकेलापन और एंग्जायटी महसूस होती है. तो आपके लिए म्यूजिक एक दवाई की तरह से ही काम करेगा. जैसा की आप जानते ही होगें की हमारे शरीर में स्ट्रेस हाॅर्मोन होते है, जिनकी वजह से कई बार हमें काफी दिक्कतें हो जाती है. हमारा मन किसी काम में नही लग पाता है, साथ ही हम एक अजीब से बेचैनी को अपने अंदर देखतें है और महसूस करते है. ऐसे में अगर आप म्यूजिक को सुनते है, तो आपको काफी अच्छा महसूस हो सकता है. आपकी मन को भी अच्छा फील होने लग जाता है.
मूड को बेहतर करने में मददगार
कई बार बेवजह ही या फिर कई चीजों की वजह से हम परेशान हो जाते है. जिसके कारण हमारा मूड भी खराब सा हो जाता है. म्यूजिक का सहारा लेकर के आप अपने मूड को एक तरह से रिफ्रेश कर सकते है. थोड़ी देर के लिए ही सही लेकिन आप अपनी परेशानियों से खुद को दूर कर पाते है.
बेहतर नींद लाने में सहायक
अगर आपको सोने में परेशानी होती है. तो आपको थोड़ी ही देर के लिए सही परंतु म्यूजिक जरूर सुनना चाहिए. इससे हमारे शरीर में पाया जानें वाला स्ट्रेस हाॅर्मोन कॉर्टिसॉल घट जाता है. जिससे हमें एक अच्छी नींद आने लग जाती है.