Amit Shah Statement: आपको बतादें, कि इन दिनों बीजेपी पार्टी का अधिवेशन जारी है. ऐसे में अमित शाह ने हाल ही में विपक्षी पार्टी को अपना निसाना बनाया है. अमित शाह ने अपने बयान में बताया है कि कैसे इस देश के अंदर 17 बार लोकसभा के चुनाव हो चुके है. इसके साथ ही में 22 सरकारों ने देश के अंदर बनी है. वहीं 15 प्रधानमंत्री रह चुके है. ऐसे में उन्होनें विपक्षी पार्टी को अपना निसाना बनाते हुए बताया है, कि कैसे देश में विपक्षी पार्टी ने लोकतंत्र को पूरी तरह से खत्म कर दिया है.
अपने बयान में उन्होनें गठबंधन और कांग्रेस पार्टी का नाम लिया है. उन्होनें कांग्रेस पार्टी के बारें में बताया है, कि कांग्रेस पार्टी ने देश भर में जातिवाद, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण को फैला दिया है. उन्होनें बताया है कि किस प्रकार से विपक्षी पार्टियां लोकतांत्रिक व्यवस्थांए चलाती है कि कभी भी जनमत उभर नही सकेगा. ऐसे में परिवारवादी, तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार, जातिवाद, जैसी चीजों को खत्म करना बेहद जरूरी है. जो भी सरकार इन चीजों से लोकतंत्र को खत्म कर रही है उन्हें हटाना भी जरूरी है.
पीएम मोदी के लिए कही ये बातें
आपको बतादें, कि राष्ट्रीय अधिवेशन में ये अमित शाह ने बताया है, कि देश के 75 वर्षों में जितनी भी सरकार बनी है, सभी ने देश के विकास के लिए हर मुमकिन प्रयास किया है. इसके साथ ही में उन्होनें पीएम मोदी की तारीफ करते हुए बताया है, कि जितनी तरक्की देश के अंदर मोदी जी की सरकार के बाद से हुई है उतना विकास देश में 75 सालों में पहले कभी भी नही हो पाया. उन्होनें देश के हर एक वर्ग को, हर एक क्षेत्र को और हर एक व्यक्ति का विकास किया है. जिसके कारण से आज दुनिया भर में भारत का नाम है.