जम्मू कश्मीर में सड़क हादसे में एक गाड़ी के खाई में गिरने से पांच बच्चों सहित आठ लोगों के मरने की खबर सामने आई है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतकों में पांच बच्चे, एक पुरुष और दो महिलाएं शामिल है. यह हादसा जम्मू के किश्तवाड़ का बताया जा रहा है.
गाड़ी में सवार सभी लोगों की हुई मौत
जम्मू कश्मीर के जिले अनंतनाग से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. इस दुर्घटना में पांच बच्चे सहित 8 लोगो की जान चली गई है. इसमें दो महिलाएं और एक पुरुष भी शामिल है. यह हादसा कश्मीर के दक्षिण भाग वाले जिले अनंतनाग में स्थित कोकरनाग के डक्सुम क्षेत्र के पास हुआ है. यह घटना सड़क हादसे के बाद गाड़ी के खाई में गिरने के कारण हुई है. बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में आठ लोग बैठे थे और उन सभी की इस हादसे में मृत्यु हो गई है.
कश्मीर का ही रहने वाला था पूरा परिवार
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह कश्मीर की ही सुमो गाड़ी थी. इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर JK03H9017 है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह गाड़ी जम्मू के ही किश्तवाड़ से आ रही थी और अनियंत्रित होने के कारण डक्सुम के पास नीचे खाई में गिर गई. खाई में गिरने के कारण इसमें बैठे सभी लोगों की मौत हो गई.
पुलिस द्वारा की जा रही इस मामले की जांच
इस हादसे की जानकारी मिलती ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाल कर मामले को दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. पुलिस इस हादसे के कारणो को पता करने की पूरी कोशिश कर रही है. इस हादसे की सामने आई तस्वीरों में साफ-साफ देखा जा सकता है कि यह हादसा कितना भयानक है गाड़ी भी पूरी तरह से टूट कर चकनाचूर हो चुकी है.
कश्मीर का ही पुलिसकर्मी था मृतक
इस हादसे के बारे में और बताते हुए पुलिस ने उसे व्यक्ति का नाम इम्तियाज अहमद बताया है. साथ ही यह भी बताया कि मृतक अपने पांच बच्चों और दो महिलाओं को लेकर वापस अपने घर माड़वा किश्तवाड लौट रहा था. घर लौटते वक्त ही पूरे परिवार की सड़क हादसे के दौरान गाड़ी खाई में गिरने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. मृतक को कश्मीर का ही पुलिसकर्मी बताया जा रहा है.