Business Idea: अब किसानों की स्थिति पहले से काफी बेहतर होती जा रही है, जहां पर सरकार भी किसानों के लिए बहुत कार्य और योजनाओं को निरंतर पेश कर रही है, जिससे कि उनकी आय में इजाफा हो सके. ऐसे में कुछ समय पहले ही किसानों के लिए बागवानी योजना का प्रस्तुत किया गया था. जहां पर किसानों को रोजाना वाली खेती को छोड़कर के नकदी फसलों का उत्पादन करना होगा. जिसकी मदद से वे बेहतरीन कमाई कर सकेंगे. ऐसे में एक फल है, जिसका नाम है गूजबेरी. जिसके उत्पादन से किसान मोटी कमाई कर सकता है. मार्केट में इसके दाम भी काफी हाई है, 100 रूपये किलो के हिसाब से इसे बेचा जाता है.
जानकारी के लिए आपको, बतादें की ये एक झाड़ी वाला पौधा होता है. जिसमें फल तकरीबन 4 से 10 ग्राम तक का आता है. वहीं इस पौधे में एक छोटे टमाटरों जैसा फल उगाया जा सकता है. इस पौधे को उगाने के लिए दोमट मिटटी की जरूरत पड़ती है. जिसमें इस पौधे को सही रूप से उगाया जा सकता है. वही गूजबेरी को करने के लिए आपको चाहिए कि, आप 35 डिग्री सेल्सियस में ही इस पौधे को उगांए. वहीं इस पौधे की बहुत से टाइप और किस्में मौजुद है, जिन्हें आप अपने खेतों में लगा कर के बेहतरीन कमाई कर सकते है.
कैसे मिल सकता है इस फल से फायदा
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस फल की मार्केट में बेहद डिमांड है. जिसकी वजह कि, इसके अंदर बहुत से बेहतरीन गुण जैसे विटामिन ए, बी, सी और भी कई पोषक तत्वों को पाया जाता है. जिससे सेहत को काफी ज्यादा फायदा मिलता है. वहंी मार्केट में ये फल मोटे दामों में बेचा जाता है. जो आपके लिए मुनाफा का सौदा साबित हो सकता है. इस फल को बहुत से तरीको के साथ खाया जाता है. देश भर के कई हिस्सों में इसे सलाद के तौर पर खाया जाता है, वहीं दूसरी तरह इसे सुखा कर के भी इसका सेवन किया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके अंदर एक गुण पाया जाता है, जिसका नाम होगा है पैक्टिन जो की हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है.