Pollution Prevention: आज वायु प्रदुषण के कारण से लोगों को बहुत तरह की परेशानियों और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसमें सभी वर्ग के लोग इस प्रदुषण से प्रभावित होते देखे जा रहे है. बच्चों के शरीर और उनके विकास पर इस प्रदुषण का गहरा असर देखा जा रहा है. आपको बतादें, कि कम उम्र के बच्चों के लिए ये हवा में घुला जहर बेहद हानिकारक साबित हो रहा है. जिसका सीधा प्रभाव केवल उनकी ग्रोथ पर पड़ रहा है. जिससे उन्हें गंभीर रोगांे का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि विकसित होते बच्चों में इम्यून सिस्टम उतना अच्छे से ग्रो नही हो पाता है, जिसकी कारण से वे किसी भी बीमारी के आसानी से शिकार हो जाते है. ऐसे में अभिभावकों के लिए ये बेहद जरूरी हो गया है, कि वे अपने बच्चों को खास ख्याल रखें, जिससे कि उन्हें इस बढ़ते वायु प्रदुषण से बचाया जा सके. आइए जानते है, कुछ जरूरी तरीके.
ये है कुछ जरूरी उपाय
जैसा कि हम सभी लोग जानते है, कि आज के समय में प्रदुषण कितना ज्यादा फैल चुका है. ऐसे में ये बेहद जरूरी है, कि आप अपने बच्चों को कम से कम ही आउटडोर एक्टिविटीज करांए. इसके साथ ही बहुत ज्यादा जरूरत होने पर ही उन्हें घर से बाहर निकालें.
अगर आपके बच्चें खेलने या फिर एक्सरसाइज करने के लिए बाहर जाते भी है, तो आप उन्हें किसी ऐसी जगह पर ही भेजें जहां पर वाहनों की आवाजाही थोड़ी कम हो. जिससे वहां पर कम प्रदुषण और धुआं हो.
आज लोगों के घरों में भी प्रदुषण की मात्रा लगातार बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में अपने घर के अंदर की हवा को प्योर, साफ और स्वच्छ बनांए रखनें के लिए आपको घर के अंदर आवश्यक तौर पर एयर प्योरीफार लगानें चाहिए. जिससे घर के अंदर रहने वाले सभी सदस्य सेफ रह सके.
बाहर किसी भी कारण ये अगर आप जाते है, तो इसमें आप अपने फेस केा मास्क के साथ जरूर कवर करें. जिससे जहरीली हवा आपके अंदर प्रवेश ना करने पांए.